Tomato Price: उत्तराखण्ड में टमाटर 250 के पार; आम जनता परेशान, जानें इन बड़े शहरों में क्या है भाव?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1769159

Tomato Price: उत्तराखण्ड में टमाटर 250 के पार; आम जनता परेशान, जानें इन बड़े शहरों में क्या है भाव?

Tomato Price Hike: लगातार टमाटर के बढ़ते दाम से लोग परेशान हो गए हैं.देश के कई प्रदेशों में टमाटर 200 रूपये किलो मिल रहा है. वहीं उत्तराखण्ड में टमाटर का भाव 250 के पार पहुंच गया है. 

 

Tomato Price: उत्तराखण्ड में टमाटर 250 के पार; आम जनता परेशान, जानें इन बड़े शहरों में क्या है भाव?

Tomato Price Hike: रसोई में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला सब्जी टमटार है. लेकिन टमाटर दामों में लगातार उछाल हो रहा है. टमाटर के बढ़ते दामों से लोगों को राहत मिलना अभी मुश्किल लग रहा है.देश के कई राज्यों में भारी बारिश से टमाटर के सप्लाई में परेशानी हे रही है. जिसके वजह से टमाटर के दामों में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. देश के कई भागों में टमाटर 150-180 बीच में मिल रहा है लेकिन आपको ये जानकर बहुत हैरानी होगी कि उत्तराखंड के गंगोत्री धाम में टमाटर 250 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रहा है.   

उत्तराखण्ड में टमाटर 250 के पार 
मीडिया को सब्जी विक्रेता राकेश ने बताया कि उत्तराखंड के  "उत्तराकाशी में टमाटर की बढ़ती कीमतों का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है. लोग इन्हें खरीदने को भी तैयार नहीं हैं. गंगोत्री, यमुनोत्री में टमाटर 200 रुपये से 250 रुपये प्रति किलोग्राम पर हैं." 

इस वजह से हो रही टमाटर के दामों में वृद्धि
कई लोगों ने सब्जियों की कीमतों में तेजी से हो रहे वृद्धि के लिए तेज गर्मी के साथ-साथ भारी बारिश को जिम्मेदार ठहराया है. जिससे निर्यात और आयात में बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है. जिसमें सबसे ज्यादा टमाटर के दामों में बढ़ोतरी हुई है. टमाटर की शेल्फ लाइफ भी दूसरे के वनिस्पत कम होती है. ये भी खास वजह है कि इसका असर टमाटर के कीमतों पर पड़ रहा है.

मशरूम खाने के हैं कई फायदे, जानकर हो जाएंगे हैरान

तमिलनाडु सरकार ने खरीदारों को दी राहत
चेन्नई में टमाटर फिलहाल 100-130 रुपये प्रति किलो बिक रहा था. जिसको देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने टमाटर के बढ़ती कीमतों के बीच खरीदारों को कुछ राहत देने के लिए राजधानी चेन्नई में राशन की दुकानों पर 60 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू कर दिया है.

बेंगलुरु में टमाटर की कीमतें 101-121 रूपये /KG
बेंगलुरु में टमाटर की कीमतें 101 से 121 रुपये प्रति किलोग्राम तक हैं. टमाटर के बढ़ती कीमतों को मार्च और अप्रैल में अचानक तापमान में वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है. जिसके परिणामस्वरूप टमाटर की उपज पर कीटों के हमले के कारण बाजार दर अधिक हो गई है. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news