ट्विटर ने एक घंटे के लिए मरकजी वजीर रवि शंकर प्रसाद का अकाउंट किया बंद, मंत्री बोले- झल्लाहट आ रही सामने
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam928396

ट्विटर ने एक घंटे के लिए मरकजी वजीर रवि शंकर प्रसाद का अकाउंट किया बंद, मंत्री बोले- झल्लाहट आ रही सामने

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद के ट्विटर खाते को ऐसे वक्त डिस्टर्ब किया गया, जब अमेरिका की दिग्गज डिजिटल कंपनी का देश के नए सोशल मीडिया नियमों को लेकर मरकजी हुकूमत के साथ विवाद चल रहा है.

रवि शंकर प्रसाद

नई दिल्लीः  सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने ट्विटर पर इल्जाम लगाया है कि शुक्रवार को उनके ट्विटर अकाउंट का अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया था. जनाब प्रसाद ने अमेरिकी सोशल नेटवर्किंग कंपनी के इस कदम की मजम्मत करते हुए इसे मनमाना और आईटी कानूनों की खिलाफवर्जी करने वाला बताया है. प्रसाद ने एक दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू पर लिखा कि ट्विटर ने मेरा अकाउंट बंद करने से पहले कोई नोटिस नहीं दिया था. 

बदले की कार्रवाई का लगाया इल्जाम 
जनाब प्रसाद ने सोशल मीडिया पर लिख, ’‘दोस्तों! आज बहुत कुछ अजीब-सा हुआ. ट्विटर ने संयुक्त राज्य अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट कानून  के खिलाफवर्जी के बिना पर लगभग एक घंटे तक मेरे खाते तक पहुंच को रोका और बाद में उन्होंने मुझे खाते के उपयोग की अनुमति दी. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने अपना ट्विटर अकांउट बंद होने के बाद कहा कि यह एक तरह से बदले की कार्रवाई है. भारतीय आईटी कानूनों को पालन न करने के ट्विटर की मनमानी को लेकर मैंने जो तंकीद की है और खासकर टीवी चैनलों पर जो इंटरव्यू दिया है, उससे ट्विटर की झल्लाहट सामने आ रही है.

रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर की मजम्मत की थी 
गौरतलब है कि आईटी वजीर के ट्विटर खाते को ऐसे समय डिस्टर्ब किया गया, जब अमेरिका की दिग्गज डिजिटल कंपनी का नए सोशल मीडिया नियमों को लेकर भारत सरकार के साथ विवाद चल रहा है. सरकार ने जानबूझकर भारत के नए आईटी कानूनों का पालन न करने के लिए ट्विटर को फटकार लगाई है. इस वजह से माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी ट्विटर को भारत में मिले कई सहूलियात से महरूम होना पड़ा है. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुजिश्ता सप्ताह ट्विटर की जमकर मजम्मत की था.

Zee Salaam Live Tv 

Trending news