श्रीनगर में सिक्योरिटी फोर्सेज के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, एनकाउंटर जारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam902083

श्रीनगर में सिक्योरिटी फोर्सेज के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, एनकाउंटर जारी

 इससे पहले श्रीनगर में 30 दिसंबर को एनकाउंटर हुआ था इस दौरान मुठभेड़ में तीन नौजवान मारे गए थे. 

श्रीनगर में सिक्योरिटी फोर्सेज के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, एनकाउंटर जारी

श्रीनगर: कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके खानमोह में आतंकवादियों और सिक्योरिटी फोर्सेज के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि शहर के बाहरी इलाके के खोनमोह में आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सिक्योरिटी फोर्सेज ने वहां घेराबंदी की और तलाशी मुहिम चलाया.

ये भी पढ़ें: इजरायल के हमले में 181 फिलिस्तीनियों की मौत, मरने वालों में 52 बच्चे 31 महिलाएं

पुलिस ने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सिक्योरिटी फोर्सेज पर गोलीबारी की, जिसके बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया.  उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकवादियों की पहचान और वे किस आतंकवादी ग्रुब से जुड़े हैं, का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल एनकाउंटर जारी है.

ये भी पढ़ें: TMC के 2 मंत्री समेत 4 नेता गिरफ्तार, CBI दफ्तर पहुंची CM ममता बनर्जी, जानिए मामला

गौरतलब है कि इससे पहले श्रीनगर में 30 दिसंबर को एनकाउंटर हुआ था इस दौरान मुठभेड़ में तीन नौजवान मारे गए थे. मुठभेड़ में मारे गए एक नौजवान अतहर वानी के पिता मुश्ताक वानी ने कहा था, 'मैंने सोचा था कि मैं कड़ी मेहनत करूंगा और अपने बेटे को बड़ा अफसर बनाऊंगा, लेकिन वह मारा गया. वह सिर्फ 16 साल का लड़का था.'
(इनपुट- पीटीआई के साथ भी)

Zee Salam Live TV:

Trending news