UP Assembly Election: ओवैसी की राजभर से मुलाकात, कहा- चुनाव नहीं, दिल जीतने आया हूं
बिहार में 5 सीटें जीतने के बाद असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी की तौसी (विस्तार) करना चाहते हैं. इसके लिए वह राज्य में कई इलाकाई पार्टियों से मिलकर और बात कर विस्तार के इम्कानात तलाश रहे हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश असेंबली चुनाव से पहले ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asadddin Owaisi) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) हाथ मिला सकते हैं. बुधवार को दोनों नेताओं ने लखनऊ में मुलाकात की.
"तलाक के लिए बराबरी के हक" की मांग वाली अर्ज़ी पर सुप्रीम कोर्ट केंद्र को भेजा नोटिस
बिहार में 5 सीटें जीतने के बाद असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी की तौसी (विस्तार) करना चाहते हैं. इसके लिए वह राज्य में कई इलाकाई पार्टियों से मिलकर और बात कर विस्तार के इम्कानात तलाश रहे हैं. इसी सिलसिले में वह आज ओम प्रकाश राजभर से मिले. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव नहीं दिल जीतने आया हूं.
नहीं रहे IPS सैयद मोहम्मद अफज़ल: उनका जाना कभी न पूरा होने वाला नुकसान: CM शिवराज
बता दें बिहार असेंबली चुनावों में AIMIM ने अच्छी कारकरदगी मुज़ाहिरा किया है. AIMIM ने 5 सीटों पर फतह हासिल की है. साथ ही, राज्य के कई मुस्लिम अक्सरियती इलाकों (बहुल क्षेत्रों) में AIMIM का वोट शेयर बढ़ा है. इसके बाद अब ओवैसी का लक्ष्य उत्तर प्रदेश असेंबली चुनाव बन गया है. इसके लिए वह प्रदेश के इलाकाई पार्टियों से हाथ मिला सकते हैं.
मां ने लगाया 'लव जिहाद' का आरोप, जांच में पलट गया मामला
गौरतलब है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पिछले असेंपली चुनाव में BJP को हिमायत दी थी और जीत के बाद मंत्री भी बनें थे लेकिन बाद में साथ छोड़ दिया था.
UP मदरसों में सालाना एग्ज़ाम की तैयारी शुरू, जल्द भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म
उत्तर प्रदेश के मैदान में उतरेगी AAP भी
वहीं, यूपी में 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव भले भी अभी दूर हों लेकिन आम आदमी पार्टी ने भी पूरी ताकत के साथ इन चुनावों में हिस्सा लेने की बात कही है. दिल्ली के चीफ मिनिस्टर और आम आम आदमी पार्टी को चीफ अरविंद केजरीवाल ने कहा,'आम आदमी पार्टी यूपी में 2022 का असेंबली का चुनाव लड़ेगी. राज्य की राजनीति में सही और साफ नीयत की कमी है. आम आदमी पार्टी प्रदेश में इस कमी को पूरा करेगी.'
लिव इन में रहने के बावजूद लगाया रेप का इल्ज़ाम, फिर उसी लड़के के की 3 बार शादी
Zee Salaam LIVE TV