UP मदरसों में सालाना एग्ज़ाम की तैयारी शुरू, जल्द भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam807959

UP मदरसों में सालाना एग्ज़ाम की तैयारी शुरू, जल्द भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म

माना जा रहा है कि बाकी इम्तिहानात बोर्ड जो फैसला लेंगे, उसके मुताबिक ही मदरसा शिक्षा परिषद एग्जाम कराएगा.

फाइल फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अनुदानित (चंदे से चलने वाले) और मान्यता प्राप्त मदरसों के एग्ज़ाम शुरू होने वाले हैं. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (UP madarasa shiksha Parishad) ने सालाना इम्तिहानात (Annual Exams) की तैयारी शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक अगले दो-तीन दिन में एग्जाम का ऑनलाइन फॉर्म भरने का हुक्म भी दे दिए जाएंगे. एग्जाम की तारीख अभी तय नहीं की गई है. माना जा रहा है कि बाकी इम्तिहानात बोर्ड जो फैसला लेंगे, उसके मुताबिक ही मदरसा शिक्षा परिषद एग्जाम कराएगा.

नहीं रहे IPS सैयद मोहम्मद अफज़ल: उनका जाना कभी न पूरा होने वाला नुकसान: CM शिवराज

ऑनलाइन चल रही है पढ़ाई
मौजूदा वक्त में सभी मदरसों में ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है. साथ ही, हॉस्टल भी अभी बंद हैं. बता दें, मदरसों में सेकेन्ड्री, सीनियर सेकेंड्री, कामिल और फ़ाज़िल की क्लास में कुछ शर्तों के साथ 19 अक्टूबर से पढ़ाई शुरू होनी थी और मदरसा 50 फीसदी बच्चों के साथ दो शिफ्ट में चलाया जाना था. कोरोना की सभी गाइडलाइन्स के मुताबिक काम किया जा रहा था लेकिन महामारी की संजदीगी को देखते हुए और बच्चों की सेहत का ख्याल रखते हुए मदरसे नहीं खोले गए. उसके बाद से बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन ही कराई जा रही है.

लिव इन में रहने के बावजूद लगाया रेप का इल्ज़ाम, फिर उसी लड़के के की 3 बार शादी

CBSE ने अभी नहीं लिया एग्जाम डेट पर फैसला
सीबीएसई क्लास 10th और 12th के एग्जाम को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रही हैं. इनमें दावा किया जा रहा है कि मार्च में सीबीएसई एग्जाम कराया जाएगा. ऐसी पोस्ट वायरल होने के बाद CBSE ने एक वज़ाहत जारी की है जिसमें कहा गया है कि सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड इम्तिहानात 2021 को लेकर अभी आखिरी फैसला नहीं लिया गया है. सीबीएसई ने बयान जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी खबरों पर यकीन न करें.

मां ने लगाया 'लव जिहाद' का आरोप, जांच में पलट गया मामला

तबलीगी जमात से जुड़े 36 विदेशियों को मिली राहत, अदालत ने किया बाइज्ज़त बरी

Zee Salaam LIVE TV

Trending news