UP: ओवैसी ने बाबू सिंह कुशवाहा के साथ बनाया नया गठबंधन, CM और डिप्टी CM का निकाला ये फॉर्मूला
Advertisement

UP: ओवैसी ने बाबू सिंह कुशवाहा के साथ बनाया नया गठबंधन, CM और डिप्टी CM का निकाला ये फॉर्मूला

UP assembly election 2022: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज बाबू सिंह कुशवाहा की पार्टी और भारत मुक्ति मोर्चा के साथ गठबंधन का एलान किया है.

UP: ओवैसी ने बाबू सिंह कुशवाहा के साथ बनाया नया गठबंधन, CM और डिप्टी CM का निकाला ये फॉर्मूला

लखनऊ: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बाबू सिंह कुशवाहा ( Babu Singh Kushwaha) और भारत मुक्ति मोर्चा (Bharat Mukti Morcha) के साथ गठबंधन ऐलान किया है. इस गठबंधन के कन्वीनर बाबू सिंह कुशवाहा होंगे. 

इस मौके पर AIMIM चीफ ने हुकूमत हिस्सेदारी के लिए नया फॉर्मूला भी दिया है. उन्होंने कहा कि अगर उनका गठबंधन हुकूमत में आता है तो  2 मुख्यमंत्री होंगे, एक OBC समुदाय से और दूसरा दलित समुदाय से होगा. इसी के साथ 3 उप मुख्यमंत्री होंगे.ओवैसी ने कहा, कमजोर लोग मिलकर एक ताकत बन रहे हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि शिवपाल यादव अब उनके संपर्क में नहीं हैं. लेकिन उनके संबंध उनसे हैं और ये रहेंगे.

वहीं, इस मौके पर बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस गठबंधन में और भी दल आ सकते हैं. गठबंधन के दर्वाज़े बंद नहीं हुए हैं. कुशवाहा ने कहा कि ये कोई मजबूरी का गठबंधन नहीं है, बल्कि हमारी बात पहले से तय थी. हम पिछले चार महिने से सम्मेनल कर रहे हैं.

Zee Salaam Live TV:

Trending news