लखनऊ: यूपी ATS का बड़ा सर्च ऑपरेशन, काकोरी इलाके से अलकायदा के दो संदिग्ध गिरफ्तार
Advertisement

लखनऊ: यूपी ATS का बड़ा सर्च ऑपरेशन, काकोरी इलाके से अलकायदा के दो संदिग्ध गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक इस दौरान ATS की 15 मेंबरी टीम के साथ बम स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया गया है. 

लखनऊ: यूपी ATS का बड़ा सर्च ऑपरेशन, काकोरी इलाके से अलकायदा के दो संदिग्ध गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी के काकोरी इलाके में आतंकियों की सूचना के बाद UP-ATS की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. ATS ने काकोरी इलाके से दो संदिग्धों को भी उठाया है. दोनों आरोपी अल कायदा (Al Qaeda) से जुड़े आतंकी बताए जा रहे हैं. 

इलाके में ATS की 15 मेंबरी टीम 5 गाड़ियों में खुफिया रिपोर्ट के आधार पर पहुंची है. इलाके में पहुंचते ही ATS कमांडो ने अपनी-अपनी पोजीशन संभाल ली है. किसी भी तरह के खतरे को देखते हुए इलाके में आसपास के घरों को खाली करा लिया है. जानकारी के मुताबिक ATS की 15 मेंबरी टीम के साथ बम स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया गया है. 

बताया जा रहा है कि ATS को खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके बाद एटीएस ने इस घर पर नजर बनाई हुई थी. इस मामलें की जानकारी एटीएस ने पुलिस को भी नहीं दी थी. 

जी मीडिया के संवाददाता ने एक मकामी शख्स से पूछने पर पता चला कि UP-ATS ने जिस घर पर छापेमारी की है वो घर शाहिद का बताया जा रहा है. उसने बताया कि शाहिद करीब 8 साल पहले दुबई से वापस आया था और इन दिनों गैराज का काम कर रहा था. उसके पास से दो प्रेशर कुकर और काफी संदिग्ध सामान मिला है. 

हमारी सहयोगी वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पकड़े गए दोनों संदिग्ध अल कायदा के आतंकी हैं. उन्हें उमर अल-मंदी नाम का कंट्रोलर हैंडल कर रहा था. वह इन दिनों पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर के पास छिपा हुआ है. 

अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news