UP Block Pramukh Elections: 600 से ज्यादा सीटों पर BJP का कब्ज़ा, SP को मिली मायूसी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam939461

UP Block Pramukh Elections: 600 से ज्यादा सीटों पर BJP का कब्ज़ा, SP को मिली मायूसी

उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख (UP Block Pramukh Elections 2021) चुनाव में दारुल हुकूमत लखनऊ की कुल 8 सीटों में से 7 सीटों पर BJP ने कामयाबी हासिल की है. 

UP Block Pramukh Elections: 600 से ज्यादा सीटों पर BJP का कब्ज़ा, SP को मिली मायूसी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शनिवार को 825 ब्लॉक प्रमुख (UP Block Pramukh Elections 2021) सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. अब तक 825 में से 651 सीटो पर बीजेपी ने कामयाबी दर्ज की है. जबकि सपा को सिर्फ 70 सीटों पर इक्तिफा करना पड़ा है. वहीं, ये खबर आ रही है कि कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली है, जबकि 70 सीटें दूसरे के खाते में गई है. 

ब्लॉक प्रमुखों (UP Block Pramukh Elections 2021) चुनाव में दारुल हुकूमत लखनऊ की कुल 8 सीटों में से 7 सीटों पर बीजेपी ने कामयाबी हासिल की है. वहीं, एक चिनहट सीट पर आज़ाद उम्मीदवार ने जीत दर्ज की. एटा की तीन ब्लॉक प्रमुख सीटों के चुनाव में दो सीट पर एसपी जीती जब कि एक सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें: देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के संबंध में दारुल उलूम देवबंद का बड़ा बयान

वहीं, अम्बेडकरनगर के अकबरपुर से सपा की उम्मीदवार देविका वर्मा ब्लॉक प्रमुख बनीं. टाण्डा से आज़ाद उम्मीदवार सुरजीत वर्मा ने 103 वोटों से जीत हासिल की. बसखारी से बीजेपी के संजय सिंह 64 वोट पाकर कामयाब करार दिए गए. सपा के संजय मद्धेशिया को 32 वोट मिले. वहीं रामनगर से सपा के विकास यादव 70 वोट पाकर जीते. बीजेपी नेता रामधारी यादव को 42 वोट मिले.

ये भी पढ़ें: क्या है उत्तर प्रदेश का जनसंख्या विधेयक 2021? समझिए आसान ज़बान में

इसके अलावा, लखीमपुर खीरी जिले के सभी 15 ब्लॉकों के नतीजे आ चुके हैं, जिसमें बीजेपी हिमायत याफ्ता 11 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. तीन सीटों पर एसपी हिमायत याफ्ता उम्मीदवारों को जीत मिली जीत. वहीं एक सीट पर आज़ादा उम्मीदवार को जीत मिली.

Zee Salaam Live TV:

Trending news