ईस्टर्न रेलवे ने मुख्तलिफ ओहदों में मुलाजमत दर्खास्त मांगी है. ख्वाहिंशमंद उम्मदीवार 27 और 28 मई को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ईआर/केपीए के दफ्तर में हाजिर होकर नौकरी के लिए इंटरव्यू दे सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली. ईस्टर्न रेलवे ने मुख्तलिफ ओहदों में मुलाजमत दर्खास्त मांगी है. इन ओहदों पर वॉक इन इंटरव्यू के बिना पर तकरुर्री की जाएगी. ख्वाहिंशमंद उम्मदीदवार 27 और 28 मई को अपने सभी लियाकती दस्तावेजों के साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ईआर/केपीए के दफतर में हाजिर होकर नौकरी के लिए इंटरव्यू दे सकते हैं. ईस्टर्न रेलवे ने जिन ओहदों के लिए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया है, उनमें रेडियोलॉजिस्ट, फिजिशियन जैसे पैरामेडिकल स्टॉफ और दीगर शोबों के माहिरीन के ओहदे शामिल है. कुल 18 उम्मीदवारों को मुंतखब किया जाना है. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ईस्टर्न रेलवे भर्ती 2021 का नोटिफिकेसन देख सकते हैं.
किस ओहदे के लिए कितनी सीटें
स्पेशलिस्ट
इस ओहदे के लिए 10 सीटें हैं. इसके लिए उम्मीदवार के पास एमडी/ डीएनबी/ एमआरसीपी की डिग्री होना जरूरी है. इस ओहदे के लिए ज्यादा से ज्यादा उम्र 65 साल होनी चाहिए. इसके लिए 95,000 रुपये महीना तंख्वाह तय किया गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में फिर बढ़ाया गया Lockdown, जानिए कब तक लगी रहेगी पाबंदी
नॉन-स्पेशलिस्ट
इस ओहदे के लिए कुल 4 सीटें हैं। उम्मीदवारों के पास कम से कम एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए और उसने अपना इंटर्नशिप मुकम्मल कर लिया हो. उम्मीदवारों की उम्र 65 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. तंख्वाह 95,000 रुपये महीना तय किया गया है.
रिसेप्शनिस्ट
इस ओहदे के लिए 4 सीटें हैं. इस ओहदे के उम्मीदवार ग्रेजुएट होने के साथ अंग्रेजी, हिंदी और बंगाली जुबान की बुनियादी जानकारी रखता हो और उसे कंप्यूटर और आईटी एप्लीकेशन की भी बुनियादी समझ हो. उम्मीदवार की उम्र 22 से 35 साल के दरमियान होनी चाहिए. रिसेप्शनिस्ट की सैलरी 75,000 मासिक होगी.
Zee Salam Live TV: