रेल के ज़रिए राज्य में आने वाले लोगों की भी लिस्ट तैयार प्राप्त की जाएगी और जिसके बाद उनकी स्क्रीनिंग होगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 दिनों के लिए अंतरराज्यीय बस सेवा पर रोक लगा दी है. इस दौरान उत्तर प्रदेश परिवहन के बसें सिर्फ राज्य के अंदर ही चलेंगी. रविवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है.
इसके अलावा मीटिंग में फैसला लिया गया है कि विमान के ज़रिए राज्य में आने वाले लोगों को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लाजमी होगी. साथ ही यह भी कहा गया है कि प्रदेश से बाहर जाने वाले लोग भी पहले कोरोना टेस्ट कराएं और रिपोर्ट नेगेटिव आए तो तभी बाहर जाएं. वहीं रेल के ज़रिए राज्य में आने वाले लोगों की भी लिस्ट तैयार प्राप्त की जाएगी और जिसके बाद उनकी स्क्रीनिंग होगी.
यह भी देखिए: नहीं मिली ऑक्सीजन तो मां को मुंह से सांस देने लगी बेटियां, देखिए VIDEO
मुख्यमंत्री ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव समेत 9 प्रमुख लोगों की 'टीम-09' बनाई, जिस पर राज्य में कोरोना इंतेजामात की जिम्मेदारी है. इस मीटिंग में फैसला लिया गया है कि टीम-9 की तरह हर जिले में एक टीम बनाई जाएगी जो अपने-अपने इलाकों में कोरोना पर काबू पाने का काम करेगी. इस मीटिंग में गांवों को लेकर कहा गया है कि गांव के लोग ज्यादा सतर्कता बरतें.
यह भी पढ़ें: मरीज को निवास प्रमाण पत्र के आधार पर अस्पताल में भर्ती से इनकार नहीं किया जा सकता: SC
मीटिंग में ये भी कहा गया है कि राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन का काम सुचारू और प्रभावी ढंग से चल रहा है. 45 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों के टीकाकरण के साथ ही, पीएम मोदी के ऐलान के ताबिक एक मई, 2021 से 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है. इस आदेश के तहत एक दिन में 16,229 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई.
ZEE SALAAM LIVE TV