उत्तर प्रदेश के मंत्री को छोड़ना पड़ा गांव; इस मामले पर भड़क गए थे देवरिया के ग्रामीण
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2304455

उत्तर प्रदेश के मंत्री को छोड़ना पड़ा गांव; इस मामले पर भड़क गए थे देवरिया के ग्रामीण

Uttar Pradesh News: देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना अंतर्गत बिठलपुर गांव से उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद को भागना पड़ गया. यहां गांव वाले उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. उन्होंने कहा है कि वह मामले को मुख्यमंत्री के सामने उठाएंगे.

उत्तर प्रदेश के मंत्री को छोड़ना पड़ा गांव; इस मामले पर भड़क गए थे देवरिया के ग्रामीण

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के भाषण से शनिवार को देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना अंतर्गत बिठलपुर गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. संजय निषाद सैकड़ों समर्थकों के साथ दीपू निषाद की मौत पर शोक व्यक्त करने गांव पहुंचे थे. संजय निषाद ने पुलिस पर इल्जाम लगाया कि पीड़िता की मां रमावती देवी की तरफ से दर्ज कराई गई FIR में नामजद मु्ल्जिमों की गिरफ्तारी नहीं की गई. 

14 जून से लापता
दीपू निषाद 14 जून से लापता था. उसका शव 15 जून को बरामद हुआ. स्थिति तब बिगड़ गई जब मंत्री अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे थे और निषाद पार्टी के सदस्य माने जाने वाले लोगों की भीड़ ने FIR में नामजद ग्राम प्रधान और उसके भाइयों के फर्नीचर और मोटरसाइकिल तोड़ दी. इसके बाद उपजिलाधिकारी रत्नेश तिवारी ने कैबिनेट मंत्री से शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद की अपील की. 

मंत्री को भागना पड़ा
​​इस बीच, ग्राम प्रधान के घर पर हमले से गुस्साए सैकड़ों ग्रामीणों और ग्राम प्रधान के समर्थकों ने मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और आमने-सामने हो गए. मंत्री को आनन-फानन में वहां से निकलना पड़ा और स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने देवरिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा को इसकी सूचना दी, जिन्होंने भी मंत्री से गांव से बाहर जाने का अनुरोध किया. मंत्री गांव से चले गए और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया.

न्याय दिलाने पहुंचे थे गांव
बाद में संजय निषाद ने कहा कि वह पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए गांव पहुंचे थे. देवरिया एसपी ने फोन पर उन्हें आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. मंत्री ने कहा कि कुछ स्थानीय अधिकारी एक अन्य मामले में जमानत पर चल रहे आरोपियों को संरक्षण दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष उठाया जाएगा. 

गांव में बढ़ी सुरक्षा
इस बीच, रविवार को समाजवादी पार्टी की तथ्यान्वेषी समिति के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए गांव के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रुद्रपुर के क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि रमावती देवी की शिकायत के बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान चंद्रभान सिंह और उनके भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Trending news