UP में राज्य कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता, बोनस का ऐलान; बिहार में समय से पहले वेतन
Advertisement

UP में राज्य कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता, बोनस का ऐलान; बिहार में समय से पहले वेतन

Uttar Pradesh govt hikes DA of its employees : उत्तर प्रदेश सरकार और बिहार सरकार ने दिवाली के पहले अपने कर्मचारियों को राहत दी है. यूपी में जहां महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है, वहीं बिहार दिवाली और छठ के पहले कर्मचारियों को वेतन देने का ऐलान कर दिया है. 

अलामती तस्वीर

लखनऊः यूपी सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को दिवाली का तोहफा दिया है. सरकार ने महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दर में एक जुलाई से चार प्रतिशत के इजाफे का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने सोमवार की रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की मौजूदा दर 34 फीसदी को एक जुलाई 2022 से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया है.“ 
मुख्यमंत्री ने इसी ट्वीट में एक और खास ऐलान करते हुए कहा “वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 रुपये बोनस देने का फैसला लिया गया है.“ 

 

बिहार के सरकारी कर्मचारियों को इस महीने वेतन तय समय से पहले मिलेगा

उधर, बिहार के सरकारी कर्मचारियों को त्योहारों के मद्देनजर इस महीने वेतन का भुगतान तयशुदा वक्त से पहले किया जाएगा. राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, ’’हमारे विभाग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सलाह मशविरा करने के बाद यह फैसला लिया है. वेतन का भुगतान 20 अक्टूबर से शुरू होगा.’’ इस साल दिवाली 23 अक्टूबर को पड़ेगी और इसके एक हफ्ते से भी कम वक्त बाद छठ का त्योहार मनाया जाएगा. चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से पिछले कुछ वर्षों में त्योहार पाबंदियों के बीच मनाए गए थे. ऐसे में इस साल लोग उत्साह के साथ उत्सव मनाने के लिए उत्सुक होंगे और इसी लिए सरकार ने इस महीने के वेतन का भुगतान पहले करने का फैसला लिया है.

ऐसी खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in 

Trending news