उत्तर प्रदेश में 1 जून से सभी जिलों में 18-44 की उम्र के लोगों के लिए शुरू होगा वैक्सीनेशन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam905777

उत्तर प्रदेश में 1 जून से सभी जिलों में 18-44 की उम्र के लोगों के लिए शुरू होगा वैक्सीनेशन

तरजुमान ने कहा कि कोरोना से बचाव के मद्देनजर टीकाकरण बेहद अहम है और मौजूदा वक्त में राज्य के 23 जिलों में 18 से 44 उम्र के लोगों के टीकाकरण का प्रोग्राम चल रहा है. 

फाइल फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक जून से सभी जिला हेडक्वॉर्टर्स में 18 से 44 की उम्र के लोगों का कोरोना टीकाकरण किया जाएगा. राज्‍य सरकार के तरजुमान ने रविवार को यह जानकारी दी. तरजुमान ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अगले चरण में आगामी एक जून से सभी जिला मुख्यालयों पर 18-44 उम्र के लोगों का टीकाकरण किये जाने की हिदायत दी है. 

तरजुमान ने कहा कि कोरोना से बचाव के मद्देनजर टीकाकरण बेहद अहम है और मौजूदा वक्त में राज्य के 23 जिलों में 18 से 44 उम्र के लोगों के टीकाकरण का प्रोग्राम चल रहा है. राज्‍य सरकार ने एक मई से 18-44 उम्र के लोगों के लिए पहले चरण में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ और बरेली जिले में टीकाकरण मुहिम शुरू की.

यह भी पढ़ें: इन बेहद आसान तरीकों से ब्लैक फंगस को आप दे सकते हैं शिकस्त

इसके बाद दूसरे चरण में 10 मई से राज्य के सभी नगर निगम वाले 17 जिला हेडक्वॉर्टर्स समेत गौतमबुद्ध नगर जिले (कुल 18 जिले) में टीकाकरण शुरू किया और तीसरे चरण में इसे 23 जिलों में विस्‍त‍ारित कर दिया गया. मुख्यमंत्री ने अब प्रदेश के सभी जिलों में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के निर्देश दिये हैं.

यह भी पढ़ें: कलेक्टर ने सरे राह मारा शख्स को थप्पड़ और सड़क पर दे मारा मोबाईल, अब हुई ये कार्रवाई

सरकारी बयान के मुताबिक राज्‍य के सभी जिलों में 45 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण मुहिम तेजी से चल रही है और शनिवार तक कोविड टीके की 1 करोड़ 62 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news