गार्ड ने इस खूबसूरत नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में किया कैद, प्रधानमंत्री ने बताया ‘शानदार’, देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam952983

गार्ड ने इस खूबसूरत नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में किया कैद, प्रधानमंत्री ने बताया ‘शानदार’, देखें वीडियो

यह वीडियो गुजरात सूचना विभाग के आॅफिशियल ट्विटर हैंडल की तरफ से बुध को शेयर किया गया. विभाग ने ट्वीट किया, “करीब 3,000 काले हिरण भावनगर के काला हिरण राष्ट्रीय उद्यान में एक सड़क पार करते दिखे.’’

काला हिरण

भावनगरः गुजरात के भावनगर जिले में राष्ट्रीय उद्यान के पास एक सड़क को पार कर रहे सैकड़ों काले हिरणों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो इतना खूबसूरत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए हैं. यह वीडियो गुजरात सूचना विभाग के आॅफिशियल ट्विटर हैंडल की तरफ से बुध को शेयर किया गया. विभाग ने ट्वीट किया, “करीब 3,000 काले हिरण भावनगर के काला हिरण राष्ट्रीय उद्यान में एक सड़क पार करते दिखे.’’ सूचना विभाग की तरफ से साझा किए गए एक मिनट के इस वीडियो पर प्रधानमंत्री मोदी ने टिप्पणी की और इसे ‘बेहतरीन’ बताया.

संरक्षित वन्य जीव है काला हिरण 
काले हिरण वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची के तहत एक संरक्षित हैं जानवर है. राष्ट्रीय उद्यान के सर्किल फाॅरेस्ट आॅफसर अंकुर पटेल के मुताबिक, काले हिरण एक जगह से दूसरे जगह पर जाते रहते हैं और यह वीडियो ग्राम रक्षक दल (जीआरडी) के एक जवान ने लिया था जिसकी तैनाती धोलेरा-भावनगर राजमार्ग पर पुलिस जांच चैकी पर थी.पटेल ने बताया कि वीडियो में नजर आ रही सड़क वेलावदार गांव और राष्ट्रीय उद्यान को राजमार्ग से जोड़ती है.

सिर्फ वयस्क नर हिरण का रंग होता है काला
अफसर ने बताया कि आंतरिक सड़क के दोनों तरफ दिख रही जमीन वन विभाग की है. रात की ड्यूटी के बाद लौटते वक्त जीआरडी के जवान ने सुबह में काले हिरणों को सड़क पार करते देखा और इस अद्भुत दृश्य को अपने मोबाइल फोन में कैद किया तथा सोशल मीडिया पर साझा किया.” उन्होंने बताया, “वीडियो में, 700 से 800 काले हिरण देखे जा सकते हैं. इनमें से ज्यादातर मादा या किशोर हिरण थे, इसलिए उनका रंग भूरा था. केवल वयस्क नर हिरणों का रंग काला होता है.” 

Zee Salaam Live Tv

Trending news