मोगा: आज़ादी से पहले की बनी मस्जिद को गांव वालों ने मुसलमानों के हवाले किया
Advertisement

मोगा: आज़ादी से पहले की बनी मस्जिद को गांव वालों ने मुसलमानों के हवाले किया

1947 से पहले की बनी यह मस्जिद पंजाब के मोगा ज़िले में बेआबाद पड़ी हुई थी. मोगा के एक गांव की पंचायत ने इसे मुस्लिम तबके के हवाले करते हुए मिसाल पेश की है.

मोगा: आज़ादी से पहले की बनी मस्जिद को गांव वालों ने मुसलमानों के हवाले किया

मोगा: मुल्क में आए रोज़ मज़हब के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिशें होती ही रहती हैं लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो हिंदुस्तानी गंगा जमनी तहज़ीम को जिंदी रखे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला पंजाब के मोका सामना आया है. जहां आज़ादी से पहले की एक मस्जिद को मुसलमानों के हवाले कर दिया है. 

1947 से पहले की बनी यह मस्जिद पंजाब के मोगा ज़िले में बेआबाद पड़ी हुई थी. मोगा के एक गांव की पंचायत ने इसे मुस्लिम तबके के हवाले करते हुए मिसाल पेश की है. गंगा जमनी तहज़ीब के इस मुल्क में आज भी आज भी इसके पैरोकार इसके ज़िंदा हैं. इस मौके पर मकामी मुस्लिम तबके ने सरपंच और नंबरदार समेत तमाम गांव वालों का शुक्रिया अदा किया है. 

मस्जिद काफी पुरानी होने की वजह से इसकी दीवारें काफी खस्ता हाल हैं. इसके लिए हर तबके ने मदद की यकीन दिहानी भी कराई है. सरपंच और नंबरदार के मुताबिक यह मस्जिद काफी दिनों से वीरान पड़ी थी और मकामी मुस्लिम भाई चारे को नमाज़ अदा करने के लिए इसकी ज़रूत भी थी. मौजूदा दौर में इस तरह की मिसाल कम ही देखन को मिलती हैं. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news