कोहली ने आरसीबी द्वारा जारी बयान में कहा कि यह आरसीबी के कप्तान के रूप में मेरा आखिरी आईपीएल होगा. मैं अपने अंतिम आईपीएल मैच तक आरसीबी का खिलाड़ी बना रहूंगा.
Trending Photos
दुबईः विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी छोड़ेंगे. अगले महीने टी-20 विश्व कप के बाद राष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला करने के दो दिन बाद इतवार को कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की. फ्रेंचाइजी के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक 32 साल के कोहली हालांकि आरसीबी की टीम का हिस्सा बने रहेंगे. कोहली ने आरसीबी द्वारा जारी बयान में कहा कि यह आरसीबी के कप्तान के रूप में मेरा आखिरी आईपीएल होगा. मैं अपने अंतिम आईपीएल मैच तक आरसीबी का खिलाड़ी बना रहूंगा. मैं मेरे ऊपर विश्वास और मेरा समर्थन करने के लिए आरसीबी के प्रशंसकों को धन्यवाद देता हूं.
Virat Kohli to step down from RCB captaincy after IPL 2021
"This'll be my last IPL as captain of RCB. I’ll continue to be an RCB player till I play my last IPL game. I thank all RCB fans for believing in me & supporting me," he said in an official RCB video pic.twitter.com/nUT31sdKej
— ANI (@ANI) September 19, 2021
आरसीबी के साथ शानदार और प्रेरणादायी यात्रा रही
कोहली ने कहा कि यह शानदार और प्रेरणादायी यात्रा रही, आरसीबी टीम के प्रतिभावान खिलाड़ियों के समूह की कप्तानी करना. मैं इस मौके पर आरसीबी प्रबंधन, कोच, सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों और पूरे आरसीबी परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने फ्रेंचाइजी की प्रगति में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कहा, ‘‘यह आसान फैसला नहीं था लेकिन काफी सोच विचार के साथ यह फैसला किया गया और इस शानदार फ्रेंचाइजी के सर्वश्रेष्ठ हित में है.
Zee Salaam Live Tv