Weather Update: महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश; जानें मैदानी इलाकों का हाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1854624

Weather Update: महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश; जानें मैदानी इलाकों का हाल

Weather Update: मैसम विभाग ने मुल्क के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद जताई है. मुल्क के कुछ हिस्सों में भरी गर्मी का सितम जारी है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

Weather Update: महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश; जानें मैदानी इलाकों का हाल

Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत मुल्क के कुछ हिस्सों में भरी गर्मी का सितम जारी है. इस बीच राहत की एक खबर है. मैसम विभाग ने मुल्क के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद जताई है. मैसम विभाग के मुताबिक, केरल, ओडिशा और तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी यूपी में 5 और 6 सितंबर को हल्की बारिश हो की संभावना है. हालांकि 5 सितंबर के बाद मानसून के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है. इसके साथ ही उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. राज्य के मैदानी इलाकों में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है. 

यह भी पढ़ें: G20 Summit की वजह से कौनसे मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद? जानें पूरी डिटेल

मौसम विभाग के मुताबिक, 6 सितंबर तक बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं 5 सितंबर से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और नॉर्थईस्ट राज्यों में भारी बारिश हो सकती है.   

यह भी पढ़ें: बड़ा अपडेट! भारतीय टीम में शामिल हुआ ये मुस्लिम खिलाड़ी, नेपाल के उड़ाएगा छक्के

राजधानी दिल्ली की बात करें तो अभी यहां उमस भरी गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. यहां आने वाले दिनों में तेज धूप लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. 4 सितंबर को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. 

लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें. 

Zee Salaam

Trending news