Post-poll violence in West Bengal: सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने कहा कि अगर कोई दंगा व फ़साद फैलाने की कोशिश करेगा, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Trending Photos
कोलकाता: रियासते पश्चिम बंगाल (West Benal) की वज़ीरे आला ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सियासी हिंसा (Violence) में मारे गए लोगों के परिवारों को 2 लाख रुपये देने का ऐलान किया हैं. वज़ीरे आला ममता बनर्जी ने आज बंगाल के नबान्न में नामानिगारों से बात करते हुए कहा कि रियासत में सियासी हिंसा में 16 लोगों की मौत हुई हैं. उनमें आधे बीजेपी के हैं और आधे टीएमसी के हिमायती हैं.
वज़ीरे आला ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल की हुकूमत जाति और धर्म का भेदभाव नहीं करती है, बल्कि सभी को इज्ज़त की निगाह से देखती है. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने 24 घंटे पहले हलफ़ लिए हैं. उसके बाद ही सेंट्रल टीम भेज दी गई है.
Those who died in the post-poll violence will be given a compensation of Rs 2 lakhs each without any discrimination. Under law and order by EC, 16 were killed half of whom are from TMC and half from BJP, one was from Sanjukta Morcha: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/OzJGQn99f2
— ANI (@ANI) May 6, 2021
ये भी पढ़ें: Bengal Violence: मेदिनीपुर में मरकज़ी वज़ीर के काफिले पर हुआ हमला, VIDEO हो रहा वायरल
बंगाल की वज़ीरे आला का कहना है कि रियासत में हिंसा के हवाले फेक वीडियो दिया जा रहा है. पत्र दिया गया है. फेक वीडियो जारी किया जा रहा है. बंगाल को बदनाम किया जा रहा है. बंगाल के मां-बहनों की इज्ज़त मेरे लिए हिमालय से भी बड़ा है. मां-बहनों की इज्ज़त को हरगिज़ निमाल नहीं होने देंगे.
ममता का मरकज़ी वज़ीर पर आरोप
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कोई दंगा व फ़साद फैलाने की कोशिश करेगा, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वज़ीर खुद ही उकसावा दे रहे हैं. अगर कोई वज़ीर खुद माहौल को खराब करेंगे तो ऐसे काम नहीं चलेगा. बीजेपी की मरकज़ी कियादत ने सारे मुख्यमंत्रियों को बंगला में हिंसा के हवाले से अपवाह फैलाने का हुक्म दिया गया है.
Zee Salam Live TV: