Bengal violence: हिंसा में अब तक 16 लोगों की मौत, ममता बनर्जी ने परिजनों के लिए किया मुआवज़े का ऐलान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam896230

Bengal violence: हिंसा में अब तक 16 लोगों की मौत, ममता बनर्जी ने परिजनों के लिए किया मुआवज़े का ऐलान

Post-poll violence in West Bengal: सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने कहा कि अगर कोई दंगा व फ़साद फैलाने की कोशिश करेगा, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

फाइल फोटो (साभार: ANI)

कोलकाता: रियासते पश्चिम बंगाल (West Benal) की वज़ीरे आला ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सियासी हिंसा (Violence) में मारे गए लोगों के परिवारों को 2 लाख रुपये देने का ऐलान किया हैं. वज़ीरे आला ममता बनर्जी ने आज बंगाल के नबान्न में नामानिगारों से बात करते हुए कहा कि रियासत में सियासी हिंसा में 16 लोगों की मौत हुई हैं. उनमें आधे बीजेपी के हैं और आधे टीएमसी के हिमायती हैं.

वज़ीरे आला ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल की हुकूमत जाति और धर्म का भेदभाव नहीं करती है, बल्कि सभी को इज्ज़त की निगाह से देखती है. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने 24 घंटे पहले हलफ़ लिए हैं. उसके बाद ही सेंट्रल टीम भेज दी गई है.

ये भी पढ़ें: Bengal Violence: मेदिनीपुर में मरकज़ी वज़ीर के काफिले पर हुआ हमला, VIDEO हो रहा वायरल

बंगाल की वज़ीरे आला का कहना है कि रियासत में हिंसा के हवाले फेक वीडियो दिया जा रहा है. पत्र दिया गया है. फेक वीडियो जारी किया जा रहा है. बंगाल को बदनाम किया जा रहा है. बंगाल के मां-बहनों की इज्ज़त मेरे लिए हिमालय से भी बड़ा है. मां-बहनों की इज्ज़त को हरगिज़ निमाल नहीं होने देंगे.

ये भी पढ़ें: रेहड़ी पर लात मारकर SHO ने गिराई सब्जियां, DGP ने लिया बड़ा एक्शन, हो रही है तारीफ, देखें VIDEO

ममता का मरकज़ी वज़ीर पर आरोप
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कोई दंगा व फ़साद फैलाने की कोशिश करेगा, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वज़ीर खुद ही उकसावा दे रहे हैं. अगर कोई वज़ीर खुद माहौल को खराब करेंगे तो ऐसे काम नहीं चलेगा. बीजेपी की मरकज़ी कियादत ने सारे मुख्यमंत्रियों को बंगला में हिंसा के हवाले से अपवाह फैलाने का हुक्म दिया गया है.

Zee Salam Live TV:

Trending news