TMC Menifesto: ममता बनर्जी ने जारी किया घोषणापत्र, जानिए क्या किए ऐलान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam867742

TMC Menifesto: ममता बनर्जी ने जारी किया घोषणापत्र, जानिए क्या किए ऐलान

ममता ने कहा कि हम बेरोजरागी को कम करने के लिए एक साल में पांच लाख नौकियों के मौके पैदा करेंगे

फाइल फोटो

कोलकाता: पश्चिम बंगाल चुनाव से पहला राज्य की सत्ता पर काबिज तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र जारी करते हुए ममता बनर्जी ने अपने 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि टीएमसी सरकार ने जो काम किए हैं उनकी तारीफ सारी दुनिया कर रहा है. 

यह भी पढ़ें: West Bengal Election: कोलकाता में भाजपा कार्यालय के बाहर भाजपा समर्थकों का प्रदर्शन

ममता ने कहा कि हम बेरोजरागी को कम करने के लिए एक साल में पांच लाख नौकियों के मौके पैदा करेंगे. इसके अलावा राज्य में 10 लाख MSME यूनिट लगाए जाएंगे. उच्चतर शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को हम 10 लाख रुपये की खर्च सीमा वाला क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराएंगे. सिर्फ चार प्रतिशत ब्याज देना होगा. साथ ही मदरसों को भी सरकारी मदद देने की यकीन दिहानी कराई गई है.

fallback

5 लाख लोगों को नौकरी
घर-घर राशन पहुंचाने का वादा
मई से 1000 रु./महीना विधवा भत्ता
जिनकी आय कम उन्हें एक हजार भत्ता
छात्रों को 4% ब्याज पर 10 लाख कर्ज
किसानों को सालाना आय 6 हजार से बढ़ाकर दस हजार
10 लाख MSME यूनिट बनाए जाएंगे.
SC/ST को हर महीने ₹1000 भत्ता.
कन्याश्री, रूपश्री, स्वास्थ साथी योजनाओं को जारी रखेंगे.
सामान्य जाति के हर परिवार को हर महीने 500 रुपये हर माह
अनुसूचित जाति और सब कास्ट के परिवार को 1 हज़ार रुपये हर माह
बंगाल आवास योजना में 25 लाख घर बनाने के लिए मदद किया जाएगा.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news