मगरिबी बंगाल: मशहूर फुटबॉलर मेहताब हुसैन ने थामा भाजपा का हाथ
Advertisement

मगरिबी बंगाल: मशहूर फुटबॉलर मेहताब हुसैन ने थामा भाजपा का हाथ

उन्होंने 10 सीज़न तक ईस्ट बंगाल के लिए फुटबॉल खेला है, इस दौरान ये टीम 3 बार फेडरेशन कप की चैंपियन बनी थी.

मगरिबी बंगाल: मशहूर फुटबॉलर मेहताब हुसैन ने थामा भाजपा का हाथ

कोलकाता: 34 साल के फुटबॉलर मेहताब हुसैन ने मगरिबी बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है. उन्होंने मुल्क की खिदमत करने की ख्वाहिश ज़ाहिर की है. मेहताब को पश्चिम बंगाल भाजपा सद्र दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने सूबाई दफ्तर में रुक्नियात सौंपी है. मेहताब ने कहा, "मैं इन मुश्किल हालात में मुल्क की खिदमत करना चाहता हूं, इसलिए मैंने बीजेपी से जुड़ने का फैसला किया." 

बता दें कि मेहताब की पैदाईश 5 सितंबर 1985 को कोलकाता में हुई थी. उन्होंने 10 सीज़न तक ईस्ट बंगाल के लिए फुटबॉल खेला है, इस दौरान ये टीम 3 बार फेडरेशन कप की चैंपियन बनी थी. इसके अलावा वो 2005 से लेकर 2015 के बीच हिंदुस्तानी फुटबॉल टीम के मेंबर भई रहे हैं, टीम इंडिया की जानिब से उन्होंने 31 मैचों में हिस्सा लिया है और 2 गोल भी दागे हैं.

Zee Salaam LIVE V

Trending news