योगी सरकार के बजट में महिलाओं पर खास ध्यान, विकास कौशल के लिए दिए 20 करोड़
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1197095

योगी सरकार के बजट में महिलाओं पर खास ध्यान, विकास कौशल के लिए दिए 20 करोड़

UP Budget 2022: सुरेश खन्ना ने आगे कहा कि "प्रदेश के समस्त जनपदों में जनपद स्तर पर साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना की जा रही है. महिला सामर्थ्य योजना हेतु 72 करोड़ 50 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गयी है."

Yogi Adityanath

UP Budget 2022: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का दूसारा बजट पेश किया है. बताया जाता है कि यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है. इस बजट का आकार तकरीबन 6.10 लाख करोड़ रुपये है. इसे योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया है. योगी सरकार के इस बजट में महिलाओं पर खास तवज्जो दी गई है.

योगी सरकार में वित्त मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे सुरेश खन्ना बजट ने बजट पेश किया. उन्होंन बजट पेश करते हुए कहा कि "बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओं के आवाहन में यू.पी.एस.ई.ई. 2018 की 100 टॉपर छात्राओं को लैपटॉप और 100 टॉपर एससी/एसटी छात्राओं को लैपटॉप दिया गया."

सुरेश खन्ना ने आगे कहा कि "प्रदेश के समस्त जनपदों में जनपद स्तर पर साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना की जा रही है. महिला सामर्थ्य योजना हेतु 72 करोड़ 50 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गयी है."

यह भी पढ़ें: कुतुब मीनार की मुगलिया मस्जिद में नमाज़ पढ़ने का दावा कितना मज़बूत? क्या हैं इसके कानूनी पहलू

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए कहा कि "प्रदेश के जनपदों में 2,740 महिला पुलिस कार्मिकों को 10,370 महिला बीटों का आवंटन किया गया. महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए  03 महिला पीएसी बटालियन लखनऊ, गोरखपुर और बदायूं का गठन किया जा रहा है." 

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि "प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जनपदों के समस्त 1535 थानों पर महिला बीट आरक्षी बनाए जाएंगे. इसके लिए "महिला हेल्प डेस्क" की स्थापना की गयी है."

Live TV:

Trending news