महिला पहलवान बबीता फोगाट ने मेहकमा खेल के ओहदे से दिया इस्तीफा, जानिए वजह
Advertisement

महिला पहलवान बबीता फोगाट ने मेहकमा खेल के ओहदे से दिया इस्तीफा, जानिए वजह

कुछ महीने पहले ही हरियाणा सरकार ने बबीता फोगाट को खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के ओहदे पर तैनात किया था. 

फाइल फोटो

चण्डीगढ़: इंटरनेशनल खातून पहलवान पहलवान बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने मेहका खेल के डिप्टी डायरेक्टर के ओहदे से इस्तीफा दे दिया है. बबीता फोगाट ने इस्तीफा बड़ौदा ज़िमनी इंतेखाबात (उपचुनाव) और बिहार के असेंबली चुनाव में पार्टी का प्रचार करने के लिए दिया है.

गौरतलब है कि पिछले असेंबली इंतेखाबात से पहले ही बबीता फोगाट कि भारतीय जनता पार्टी के साथ नजदीकियां बढ़ी थीं. भारतीय जनता पार्टी ने बबीता फोगाट को हरियाणा असेंबली चुनाव से मैदान में भी उतारा था. हालांकि चुनाव में बबीता फोगाट को कामयाबी नहीं मिल पाई थी.

कुछ महीने पहले ही हरियाणा सरकार ने बबीता फोगाट को खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के ओहदे पर तैनात किया था. फिलहाल बबीता फोगाट ने हरियाणा की बड़ौदा में होने जा रहे ज़िमनी इंतेखाबात और बिहार में असेंबली इंतेखाबात में पार्टी का प्रचार करने के लिए खेल मेहकमा से इस्तीफा दे दिया है.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news