योगी सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त लगेगी वैक्सीन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam887687

योगी सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त लगेगी वैक्सीन

मुख्यमंत्री ने कहा, "हमने 18 साल या उससे ज्यादा की उम्र के लोगों का मुफ्त टीकाकरण कराने का फैसला किया है. राज्य सरकार टीकाकरण कार्यक्रम को अपने संसाधनों से आगे बढ़ाएगी."

फाइल फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने कहा है कि आगामी एक मई से 18 साल और  उससे ज्याद की उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका मुफ्त लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को हुई ऑनलाइन बैठक में यह फैसला किया गया. 

यह भी पढ़ें: मंत्री फरहाद हाकिम ने सुरक्षा बलों को लेकर दिया विवादित बयान, भाजपा ने शेयर किया VIDEO

मुख्यमंत्री ने कहा, "हमने 18 साल या उससे ज्यादा की उम्र के लोगों का मुफ्त टीकाकरण कराने का फैसला किया है. राज्य सरकार टीकाकरण कार्यक्रम को अपने संसाधनों से आगे बढ़ाएगी." इस मौके पर योगी मंत्रिमंडल ने 18 साल और उससे ज्यादा की उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने की इजाज़त देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया. 

यह भी पढ़ें: देश को संबोधित करते हुए बोले PM मोदी- जहां हैं वहीं रहें, काम भी बंद नहीं होगा, वैक्सीन भी लगेगी

हालांकि, जो लोग सक्षम हैं और टीके की कीमत चुका सकते हैं, उनसे सरकार ने अपील की है कि वह निजी अस्पतालों में जाकर टीका लगवा लें. राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस फैसले से कोविड-19 के बेहतर प्रबंधन में मदद मिलेगी और टीकाकरण कार्यक्रम से कोरोना वायरस को काबू करने में सहायता हासिल होगी.

यह भी पढ़ें: Railway में निकली है बंपर वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, बिना एग्जाम होगा सेलेक्शन

बता दें कि 1 मई से 3 श्रेणियों में टीकाकरण में होगा. सबसे पहले जिन लोगों को दूसरी डोज लगनी है उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके बाद 45 साल के ऊपर के लोगों को और फिर 18 वर्ष से ज्यादा की उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news