इस कंपनी के फोन को मास्क पहनकर पर भी कर सकेंगे अनलॉक, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam890923

इस कंपनी के फोन को मास्क पहनकर पर भी कर सकेंगे अनलॉक, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

कंपनी ने बताया, "कलाई में एप्पल वॉच को पहनने के साथ ही फोन को अनलॉक किया जा सकेगा. इसके लिए फोन के करीब जाकर उसे एक नजर बस देखना होगा.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: एप्पल ने अपने नए अपडेट आईओएस 14.5 की पेशकश की है. जिसकी मदद से आईफोन यूजर्स एप्पल वॉच के सहारे अपने डिवाइस को अनलॉक कर सकेंगे. यानि कि अपडेट के चलते महामारी के इस दौर में चेहरे पर मास्क लगाकर भी फोन समेत अन्य ऐप्स को भी अनलॉक किया जा सकेगा.

आईओएस 14.5 के साथ कई और रोमांचक फीचर्स को भी पेश किए गए हैं. जैसे कि सिरी की अलग-अलग आवाजें, ईमोजी में अगल-अलग स्किन टोन इत्यादि. एप्पल ने सोमवार देर रात अपने एक बयान में कहा कि आईओएस 14.5 अब एक फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट के तौर पर मौजूद है.

यह भी पढ़ें: SBI Recruitment 2021: एसबीआई ने 5000 पदों पर मांगे आवेदन, जानिए डिटेल

कंपनी ने बताया, "कलाई में एप्पल वॉच को पहनने के साथ ही फोन को अनलॉक किया जा सकेगा. इसके लिए फोन के करीब जाकर उसे एक नजर बस देखना होगा. इसके बाद यूजर्स को एप्पल वॉच की तरफ से एक फीडबैक मिलेगा, जिससे पता चल जाएगा कि फोन अनलॉक हो चुका है."

यह नया फीचर फिलहाल आईफोन एक्स में मौजूद है, जिसे बाद में एप्पल वॉच सीरीज 3 और इसके बाद के डिवाइसों में पेश किया जाएगा.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news