Corona Cases in India: भारत में कोरोना के JN.1 वेरिएंट के तेजी से बढ़ते केसेस ने लोगों को फिर से डरा दिया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 341 मामले सामने आए हैं, वही तीन लोगों की मौत की खबर भी सामने आ रही है. इन तमाम मामले में मीडिया से बात करते हुए नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि "हम वायरस को सावधानीपूर्वक ट्रैक कर रहे हैं. केरल में JN.1 वेरिएंट का एक मामला सामने आया है. वहीं गोवा में 20 मामलों की पुष्टि की गई है. उन्होंने कहा कि इससे घबराने की कोई बात नहीं है, ये वही वायरस हो जो दूसरे देशों में तेजी से फैल रहा है.