What is Green Jobs: ग्रीन जॉब के मामले में भारत, दुनिया के ताकतवर और विकसित देशों के साथ कंधे से कंधा मिला रहा है. इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ एक साल में देश में 8 लाख 63 हज़ार लोगों को Green Jobs दी गईं. भारत के अलावा चीन, अमेरिका, यूरोप, ब्राजील जैसे देश. ग्रीन जॉब जेनरेट करने के मामले में दुनिया में टॉप पर हैं. लेकिन सवाल ये है कि आखिर ये ग्रीन जॉब है क्या ? इसके तहत किन सेक्टर्स में नौकरियां दी जाती हैं? और सबसे ज्यादा ग्रोथ किसमें है? आईये जानते है. दरअसल ऐसे सेक्टर्स जो पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में काम करते हैं, जैसे- सोलर एनर्जी, रिन्युएबल एनर्जी, हाइड्रोपावर तो, इनमें निकलने वाली नौकरियों को ग्रीन जॉब कहते हैं. यानी ऐसी नौकरी जहां Green Energy के सेक्टर में काम किया जाता है. इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन और इंटरनेशनल रिन्युएबल एनर्जी एजेंसी ने मिलकर एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसके मुताबिक 2020-21 में दुनियाभर में कुल 1 करोड़ 27 लाख ग्रीन जॉब्स जेनरेट हुईं. इसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी एशियाई देशों की रही, यानी 63.6 फीसदी. इस दौरान सबसे ज्यादा नौकरियां China में आईं. जिसकी तादाद कुल 54 लाख बताई जा रही है. दावा है कि 2030 तक ग्रीन सेक्टर में भारत में 34 लाख नई जॉब्स आएंगी. दुनियाभर में Renewable Energy सेक्टर्स में जितनी भी नौकरियां निकल रही हैं, उनमें सबसे ज्यादा तेजी से ग्रोथ करने वाला सेक्टर सोलर फोटोवोल्टेक का है. उसके बाद विंड एनर्जी. हाईड्रोपावर, और फिर बायोएनर्जी. एनुअल रिव्यू 2022 रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021-22 में भारत में 2 लाख 17 हज़ार जॉब्स सोलर फोटोवोल्टेक वर्टिकल में दी गईं. जबकि 4 लाख14 हज़ार नौकरियां हाइड्रोपावर सेक्टर में मिलीं.