World Snake Day Special Video: आज पूरी दुनिया विश्व सांप दिवस मना रही है .आज के दिन सांप के संरक्षण और उसके हमले से बचने के तरीके के बारे में बात होती है. पूरी दुनिया साइंस के मामले में इतनी आगे निकल चुकी है, लेकिन आज भी अंधविश्वास का दौर जारी है, लोग सांप काटने के बाद आज भी डॉक्टर की बजाय तांत्रिकों के पास जाते हैं. बिहार के सुपौल से एक मामला सामने आया है, जहां सांप का जहर निकालने के लिए झाड़-फूंक किया जा रहा है. हैरानी की बात ये है कि ये झाड़-फूंक किसी जंगल में नहीं बल्कि अस्पताल के बाहर हो रहा है. लोग अस्पताल के अंदर बैठे डॉक्टरों से ज्यादा तांत्रिकों और बाबाओं पर भरोसा करते हैं. हालांकि इस वीडियो को देखकर आप भ्रमित ना हो और सांप के काटने के बाद फौरन नजदीकी अस्पताल जाकर डॉक्टरों से इसका इलाज करवाएं.