Viral Video: सोशल मीडिया पर एक लड़की का बेहतरीन डांस वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन कुछ लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि इस टैलेंट को एकेडमी से अलग रखना चाहिए.
Trending Photos
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों IIT रुड़की की एक लड़की का डांस तेजी से वायरल हो रहा है. लड़की ने काफी अच्छा और एनर्जेटिक डांस किया है. लड़की के डांस की कई लोग तारीफ कर रहे हैं, तो कई लोग इस पर नाराज हो रहे हैं. लड़की ने बॉलीवुड गाने 'तरस नी आया तुझको' पर शांदार डांस किया है. आप भी देखें डांस.
देखें वायरल वीडियो:
वीडियो में क्या है?
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की ने ब्लैक ड्रेस पहन कर शानदार डांस किया है. लड़की ने बॉलीवुड के गाने 'तरस नी आया तुझको' पर डांस किया है. लड़की के डांस स्टेप काफी सधे हुए हैं. वह हर स्टेप काफी अच्छे से कर रही है. डांस करते हुए लड़की बेहतरीन एक्सप्रेशन दे रही है. ऐसा लगता है कि लड़की ने इस गाने पर खूब प्रैक्टिस की है. हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर को लड़की का ये डांस पसंद नहीं आया है.
प्रोग्राम में डांस
यह डांस IIT रुड़की के सालाना कल्चरल फेस्ट के एक प्रोग्राम में किया गया. वायरल वीडियो सो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शालिनी गौर नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो को पोस्ट करते ही इस पर लोगों के जबरदस्त रिएक्शन आने लगे. अभी तक इस वीडियो को 6 लाख लोगों ने देख लिया है. इस वीडियो पर 28 हजार से ज्यादा वीडियो आए हैं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: माधुरी को वड़ा पाब डेट पर ले गए आर्यन; वीडियो हो रहा वायरल
लोगों को पसंद आया वीडियो
वीडियो को कई यूजर ने पसंद किया है. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि "कद्र करो पार्थ इसे देखने के लिए ही राजा महाराजा लोग सोने की मुद्राएं खर्च किया करते थे." एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि "बहुत अच्चा डांस है." एक और यूजर ने लड़की का एनर्जेटिक डांस देखकर कहा है कि "जिम करने वाली लड़की है." एक शख्स को ये वीडियो पसंद नहीं आया है उसका कहना है कि "ये टैलेंट कॉलेज के बाहर दिखाना चाहिए."