घटना इतवार को दिल्ली के अर्जन गढ़ इलाके में हुई, जब कुछ युवकों का ग्रुप अपनी बाइक राइड कर रहे थे. अधिकारी ने कहा कि आरोपी की भी पहचान कर ली गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Trending Photos
नई दिल्लीः दिल्ली में एक तेज रफ्तार कार द्वारा बाइक सवार को टक्कर मारने का लाइव वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया.
सूत्रों के मुताबिक, घटना इतवार को अर्जन गढ़ इलाके में हुई, जब कुछ युवकों का ग्रुप अपनी बाइक राइड कर रहे थे. वीडियो में बाइकर्स को एक एसयूवी (महिंद्रा स्कॉर्पियो) ड्राइवर के साथ बहस करते देखा जा सकता है. दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में एक बाइक सवार को कुचलने की कोशिश करने वाले 25 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. आरोपी एसयूवी ड्राइवर की पहचान एक निजी कॉलेज में एलएलबी फाइनल ईयर के छात्र अनुज चौधरी के रूप में हुई है. चौधरी को फतेहपुर बेरी थाने से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है.
#WATCH | A man hit a biker with his four-wheeler following a heated verbal exchange with the biker group, near Arjan Garh metro station in Delhi. (05.06)
Police say they've taken cognisance of the matter & investigation is on.
(Note: Abusive language)
(Source: Biker's friend) pic.twitter.com/ZHXdGil95z
— ANI (@ANI) June 6, 2022
हेलमेट होने की वजह से लड़के की बच गई जान
45-सेकंड की क्लिप में, स्कॉर्पियो को 10 सेकंड में ड्राइवर द्वारा तेज गति से चलाते हुए और बाद में बाइकर्स में से एक को टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है. पीड़ित युवक की पहचान श्रेयांश (20) के तौर पर की गई है. वह टक्कर लगने के बाद मोटरसाइकिल से गिर गया और सड़क के पार रेलिंग से जा टकराया. बाइक सवार ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उसे मामूली चोटें आईं और उसकी जान बच गई.
Delhi Police have apprehended the accused driver who hit a biker with his four-wheeler following a heated verbal exchange with the biker group, near Arjan Garh metro station in Delhi yesterday pic.twitter.com/b81ka86aHE
— ANI (@ANI) June 6, 2022
किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है
अय्यर ने ट्वीट कर कहा, “कृपया हमारी मदद करें, स्कॉर्पियो चालक ने हमारे कुछ बाइकर्स को टक्कर मार दी और हमें भी कार से कुचलने की धमकी दी.“ इस बीच, अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण) हर्षवर्धन ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से घटना पर ध्यान दिया और युवकों से संपर्क किया. अधिकारी ने कहा, “फतेहपुर बेरी पुलिस थाने में इतवार की सुबह साढ़े सात बजे एक पीसीआर कॉल भी आई थी. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि स्कॉर्पियो चालक ने जानबूझकर बाइक को टक्कर मारी थी. श्रेयांश ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ अरावली के एक मंदिर में गया था और रविवार की सुबह अपनी मोटरसाइकिलों पर घर लौट रहा था. रास्ते में उसका स्कॉर्पियो कार के चालक से तेज गति से वाहन चलाने को लेकर बहस हो गई. स्कॉर्पियो चालक ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी."स्कॉर्पियो चालक की कुछ अन्य बाइकर्स के साथ भी बहस हुई थी, जिसे एक यूट्यूबर ने कैमरे में कैद कर लिया, जो बाइकिंग ग्रुप का हिस्सा था. इसी बीच श्रेयांश ने स्कॉर्पियो को पार किया और आगे बढ़ गया.
Zee Salaam