Mithali Raj Retirement: महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी मिताली ने किया संन्यास का ऐलान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1212417

Mithali Raj Retirement: महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी मिताली ने किया संन्यास का ऐलान

Mithali Raj Announced Retirement: भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर मिताली राज ने बुधवार दोपहर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए सन्यास का ऐलान किया है. 

File PHOTO

Mithali Raj Retirement: हिंदुस्तानी महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज ने क्रिकेट को अलिवाद कह दिया है. भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर मिताली राज ने बुधवार दोपहर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए सन्यास का ऐलान किया है. 23 बरस तक क्रिकेट की खिदमत करने वाली मिताली ने 39 साल की उम्र में सन्यास का ऐलान किया है. 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,"जब मैंने ब्लू जर्सी पहनकर अपने मुल्क के लिए प्रतिनिधित्व किया था तब मैं एक छोटी बच्ची थी. काफी लंबे रहे इस सफर में कई तरह पल देखने को मिले... और हर सफर की तरह यह सफर भी खत्म हो रहा है और मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लेने का ऐलान करती हूं."

इसके अलावा मिताली आगे कहती हैं,"मैंने हमेशा अपना बेहतर देने और टीम को जीत दिलाने की कोशिश की है और मुझे लगता है कि करियर को अलविदा कहने का यही सही वक्त है. हिंदुस्तान टीम की फ्यूचर नौजवान खिलाड़ियों के हाथों में है." इस मौके पर उन्होंने बीसीसीआई के आला अफसरों का भी शुक्रिया अदा किया. 

मिताली राज करियर

मिताली राज ODI करियर (Mithali Raj ODI Career): मिताली राज ने 232 वनडे मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 211 इनिंग्ज में 7805 रन बनाए हैं. इनमें उन्होंने 7 सेंचुरियां और 64 हाफ सेंचुरियां बनाई हैं. वनडे में मिताली 125 सबसे बड़े स्कोर है.

मिताली राज टेस्ट करियर (Mithali Raj Test Career): मिताली ने 12 टेस्ट मैच खेले हैं, इनमें उन्होंने 19 इनिंग्ज में 699 रन बनाए. टेस्ट मुकाबलों में मिताली ने 1 सेंचुरी, 4 हाफ सेंचुरी और 214 उनका सबसे ज्यादा स्कोर है. 

मिताली राज T20 करियार (Mithali Raj T20 Career): मिताली राज ने 23 वर्ष के करियर में 89 मैच खेले हैं. T20 में उन्होंने 84 इनिंग्ज में 2364 रन बनाए. इनमें उनकी 17 हाफ सेंचुरियां भी शामिल हैं. T20 में मिताली का सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 97 रन है.

fallback

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news