हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में लोगों को 'वोकल फॉर लोकल' की याद दिलाई. वाराणसी में प्रधानमंत्री कहा था कि हमें इस दिवाली में भी अपने स्थानीय कामगारों का ख्याल रखना है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिवाली की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बाजारों में रौनक नज़र आने लगी और घर भी सजने सजने शुरू हो गए हैं. दिवाली को लेकर हर बार की तरह इस बार भी वोकल फॉर लोकल का नारा है. सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव दीये, कैंडल, लाइट, सजावट सामग्री लोकल ही डिमांड में हैं. लोग वोकल फॉर लोकल को इतना सपोर्ट कर रहे हैं और मिट्टी के दिए बनाने वालों का धन्यवाद कर रहे हैं. साथ ही लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि वो देशी सामान अपनाएं और देश को मजबूत करें.
हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में लोगों को 'वोकल फॉर लोकल' की याद दिलाई. वाराणसी में प्रधानमंत्री कहा था कि हमें इस दिवाली में भी अपने स्थानीय कामगारों का ख्याल रखना है. हम जितना अधिक 'वोकल फॉर लोकल' होंगे, उतना ही हमारे परिवारों में खुशहाली आएगी. उन्होंने लोगों से धनतेरस से दीवाली तक स्थानीय उत्पादों की खरीदारी का आह्वान किया था. इसके साथ यह भी कहा कि लोकल का मतलब सिर्फ मिट्टी के दीये नहीं हैं.
पीएम मोदी की इस अपील के बाद लोगों लोगो में और भी ज़्यादा उत्साह बढ़ गया. आईए दिखाते है आपको इससे जुड़ी एक झलक सोशल मीडिया पर मौजूद पोस्ट की.
ZEE SALAAM LIVE TV