Flood in Afghanistan: अफगानिस्तान में आफत, बाढ़ में 10 अफगान सुरक्षाकर्मियों की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1281530

Flood in Afghanistan: अफगानिस्तान में आफत, बाढ़ में 10 अफगान सुरक्षाकर्मियों की मौत

Flood in Afghanistan: दुनियाभर के कई देशों में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. अफ्गानिस्तान के गजनी प्रांत में बाढ़ की वजह से 10 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है. इससे एक दिन पहले UAE में बाढ़ की वजह से 7 एशियाई लोगों की मौत हो गई.

Afghan Flood

Flood in Afghanistan: पूर्वी अफगानिस्तान के गजनी प्रांत के आपदा प्रबंधन और मानवीय मामलों के निदेशक फजलुद्दीन उमर हक्कानी के मुताबिक "बाढ़ ने 10 सुरक्षाकर्मियों की जान ले ली है."
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार शाम प्रांत के काराबाग जिले में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ में सुरक्षा बलों का एक वाहन फंस गया, जिससे 10 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई.

तीन दर्जन लोगों की हो चुकी है मौत

राज्य द्वारा संचालित बख्तर समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि "प्रांत में गुरुवार शाम को आई बाढ़ के की वजह से तीन अन्य घायल हो गए." मॉनसून की बारिश और बाढ़ ने हाल ही में अफगानिस्तान में तीन दर्जन से अधिक लोगों की जान ले ली है और कई अन्य घायल हो गए हैं.

UAE में बाढ़ से 7 की मौत

बता दें कि इन दिनों बारिश और बाढ़ ने दुनियाभर में कई जगह तबाही मचाई है. बीते कल खाड़ी देश UAE में बाढ़ में एशिया से ताल्लुक रखने वाले तकरीबन सात लोगों की मौत हो गई है. 
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, अरब देश में शुक्रवार को आई बाढ़ से मरने वालों की तादाद 7 हो गई है. मंत्रालय के संघीय संचालन महानिदेशक अल सलेम अल तुनैजी (Mohamed Salem Al-Tunaiji) ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि यूएई के आंतरिक मंत्रालय ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की हैं. ये एशियाई देशों के नागरिक हैं.

यह भी पढ़ें: Rain: UAE में बाढ़ से सात एशियाई लोगों की मौत, भारत में भी बारिश का एलर्ट

भारत में भारी बारिश का एलर्ट

भारत के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है. उत्तर भारत और पू्र्वोत्तर भारत में आस्मान से बारिश मुसीबन बनकर बरस रही है. हिमाचल प्रदेश और उत्तरखंड में बारिश का कहर जारी है. जम्मू कश्मीर में बारिश इतनी ज्यादा हुई है कि चिनाब नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणआ, उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित कई इलाकों में बारिश के ताल्लुक से एलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 31 जुलाई तक उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.

इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.

Trending news