अमेरिकी एमपीज़ ने चीनी APPS पर पाबंदी के लिए ट्रंप को लिखा खत, हिंदुस्तान का दिया हवाला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam712362

अमेरिकी एमपीज़ ने चीनी APPS पर पाबंदी के लिए ट्रंप को लिखा खत, हिंदुस्तान का दिया हवाला

ट्रंप को लिखे गए खत में कहा गया है कि जिस तरह हिंदुस्तान ने कौमी सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए 59 चीनी ऐप्स पर पाबंदी लगाने का गैर मामूली कदम उठाया है, वैसी ही कार्रवाई अमेरिका को भी करनी चाहिए

अमेरिकी एमपीज़ ने चीनी APPS पर पाबंदी के लिए ट्रंप को लिखा खत, हिंदुस्तान का दिया हवाला

नई दिल्ली: हिंदुस्तान के ज़रिए चीन पर की गई डिजिटिल सट्राइक के बाद भी अमेरिका में भी TikTok समेंत कई चीनी एप्स पर पाबंदी लगाने की मांग उठ रही है. इस बाबत  24 बाअसर रिपब्लिकन एमपीज़ ने इस सद्र डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को खत लिखा है.

ट्रंप को लिखे गए खत में कहा गया है कि जिस तरह हिंदुस्तान ने कौमी सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए 59 चीनी ऐप्स पर पाबंदी लगाने का गैर मामूली कदम उठाया है, वैसी ही कार्रवाई अमेरिका को भी करनी चाहिए.

सांसदों के ग्रुप की कयादत करने वाले केन बक (Ken Buck) ने खत में आगे लिखा,"ऐसा नहीं है कि गैर कानूनी तौर पर यूज़र्स डेटा को हासिल करने का चीनी खेल सिर्फ हिंदुस्तान तक ही महदूद है. हकीकत में चीनी अफसर अमेरिका की एडवांस डेटा माइनिंग पॉलिसियों के ज़रिए से अमेरिकी यूज़र्स और सरकारी डेटा तक आसान पहुंच का आनंद उठा रहे हैं".

इतना ही नहीं खत में उन्होंने चीन की जासूसी की मिसाल भी पेश की हैं. सांसदों ने कहा कि वज़ीरे खारजा माइक पोम्पियो (Mike Pompeo) ने हाल ही में कहा था कि अगर अमेरिकी चाहते हैं कि उनकी ज़ाती जानकारी चीनी हुकूमत के हाथों में चली जाए तो वे TikTok इस्तेमाल कर सकते हैं. लिहाजा, अब वक्त आ गया है कि अमेरिका को भी भारत की तरह सभी चीनी ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news