Ayatollah Ebrahim Raisi होंगे ईरान के नए राष्ट्रपति! नतीजों के ऐलान का इंताजार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam923796

Ayatollah Ebrahim Raisi होंगे ईरान के नए राष्ट्रपति! नतीजों के ऐलान का इंताजार

डिप्टी इंटीरियर मिनिस्टर जमाल ओर्फ़ ने कहा कि शुक्रवार के चुनाव में 28.6 मिलियन ईरानियों ने हिस्सा लिया और अब तक लगभग 90 फीसद वोटों की गिनती के साथ, रईसी ने 17.8 मिलियन से ज्यादा वोट हासिल कर चुके हैं. 

फाइल फोटो

तेहरान: ईरान (Iran) के मौजूदा चीफ जस्टिस इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi) ने भारी बहुमत से देश का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. डिप्टी इंटीरियर मिनिस्टर जमाल ओर्फ़ ने कहा कि शुक्रवार के चुनाव में 28.6 मिलियन ईरानियों ने हिस्सा लिया और अब तक लगभग 90 फीसद वोटों की गिनती के साथ, रईसी ने 17.8 मिलियन से ज्यादा वोट हासिल कर चुके हैं. 

वहीं दूसरे स्थान पर 3.3 मिलियन मतपत्रों के साथ इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के एक सीनियर अफसर अधिकारी और एक्सपीडिएंसी डिस्कर्नमेंट काउंसिल के मौजूदा सेक्रेटरी मोहसिन रेज़ाई थे.

2019 से चीफ जस्टिस रहे रईसी ने 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद देश की न्यायिक शाखा में कई अन्य पदों पर काम किया है. 

रईसी ने "लोकप्रिय प्रशासन, मजबूत ईरान" (Popular Administration, Strong Iran) के नारे के साथ प्रचार किया. जिसका मकसद कार्यकारी शाखा में भ्रष्टाचार को खत्म करना, गरीबी से लड़ना, रोजगार पैदा करना और मंहगाई पर काबू पाना था.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news