पासपोर्ट मामले में बंग्लादेश ने दी सफाई, कहा- इज़राइल पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं, लगी रहेगी पाबंदी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam906444

पासपोर्ट मामले में बंग्लादेश ने दी सफाई, कहा- इज़राइल पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं, लगी रहेगी पाबंदी

बांग्लादेश के वज़ीरे खारजा डॉक्टर एके अब्दुल मोमेन ने कहा है कि 'इज़राइल को छोड़कर' जैसे लफ़्ज़ पासपोर्ट से हटाने का मतलब इज़राइल के सफर पर लगी पाबंदी हटाना नहीं है.

फाइल फोटो

ढाका: बांग्लादेश के वज़ारते खारजा ने कहा है कि बांग्लादेश के पासपोर्ट यहां के लोगों को इज़राइल जाने पर पाबंदी अब भी बर्करार है, बांग्लादेश की मश्रिके वुस्ता की पॉलिसी में कोई तब्दीली नहीं आई है और बांग्लादेश इज़राइल को तस्लीम नहीं करता है. 

दरअसल बांग्लादेश के पासपोर्ट मामले में उस वक्त गहमागहमी शुरु हुई थी, जब जब बांग्लादेश के नए पासपोर्ट पर से 'इज़राइल छोड़कर सभी मुल्क' लाइन हटा दी गई. इससे ये समझा गया कि बंग्लादेश की इज़राइल पॉलिसी में तब्दीली आ रही है और बांग्लादेश के शहरियों को इज़राइल सफर करने की इजाज़त दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: मेरी मां का मोबाइल लौटा दो, उसमें यादें हैं उनकी, देखिए भावुक कर देने वाला VIDEO

इज़राइल ने भी किया था इस्तकबाल 
उसके बाद इज़राइल के वज़ारते खारजा के एक ऑफसर गिलाड कोहेन ने एक न्यूज़ रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए कहा कि बांग्लादेश ने इज़राइल जाने पर लगी पाबंदी हटा ली है. उन्होंने इस क़दम का इस्तकबाल किया और बांग्लादेश हुकूमत से अपील की कि वो इज़राइल के साथ सिफारती तअल्लुकात भी बहाल करे.

लेकिन अब बांग्लादेश हुकूमत की ओर से बयान जारी कर यह साफ किया गया है कि इज़राइल को लेकर उसके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है. वह अब भी इज़राइल को तस्लीम नहीं करता है.

ये भी पढ़ें: 26 मई को मुल्कभर में Black Day मनाने के ऐलान, देखिए VIDEO

बांग्लादेशी हुकूमत का बयान
बांग्लादेश के वज़ारते खारजा ने बयान जारी करके कहा है कि ऐसा लगता है कि नए ई-पासपोर्ट से भ्रम पैदा हुआ है, जिसमें 'इज़राइल को छोड़कर सभी मुल्क' का ज़िक्र नहीं है. ये लाइन हटाने का फ़ैसला आलमी मायारात के हिसाब से किया गया है. बांग्लादेश की मश्रिके वुस्ता को लेकर खारजा पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं आया है. बांग्लादेशी पासपोर्ट धारकों के इज़राइल के सफर पर पाबंदी जारी है. बांग्लादेश की हुकूमत इज़राइल को लेकर अपनी हालत पर क़ायम है और इसमें कोई बदलाव नहीं आया है. बयान में आगे लिखा गया है कि बांग्लादेश ने अल अक़्सा मस्जिद और ग़ज़ा में शहरियों पर इज़राइल के कार्रवाई की मज़म्मत की है. 

बांग्लादेश के वज़ीरे खारजा डॉक्टर एके अब्दुल मोमेन ने भी कहा है पासपोर्ट एक कौमी पहचान है और इससे खारजा पॉलिसी को नहीं वाजेह होता है.  उन्होंने कहा है कि 'इज़राइल को छोड़कर' जैसे लफ़्ज़ पासपोर्ट से हटाने का मतलब इज़राइल के सफर पर लगी पाबंदी हटाना नहीं है.

Zee Salam Live TV:

Trending news