अफ़ग़ानिस्तानः डेडलाइन नहीं बढ़ाना चाहते बाइडन, तालिबान के सहयोग पर कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam972433

अफ़ग़ानिस्तानः डेडलाइन नहीं बढ़ाना चाहते बाइडन, तालिबान के सहयोग पर कही ये बड़ी बात

तालिबान ने अमेरिका को 31 अगस्त तक अपना निकासी अभियान पूरा करने को लेकर आगाह भी किया है.

US President Joe Biden, File Photo

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अफगानिस्तान से 31अगस्त तक अमेरिकी फौजियों की वापसी की मुहिम 'तेजी से' चल रहा है, लेकिन इसका तय वक्त सीमा पर पूरा होना तालिबान के सहयोग पर मुंहसिर करेगा.

काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमेरिका के अभी करीब 5800 सैनिक हैं.
बाइडन ने मंगालवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, 'अभी हम 31 अगस्त तक निकासी अभियान पूरा करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. हम जितनी जल्दी इसे पूरा करेंगे, उतना अच्छा है. अभियान में हर दिन हमारे सैनिकों के लिए जोखिम बढ़ रहा है. लेकिन 31 अगस्त तक इसका पूरा होना तालिबान के सहयोग जारी रखने, लोगों को हवाईअड्डे तक पहुंचने की अनुमति देने और हमारे अभियानों में बाधा उत्पन्न ना करने पर निर्भर करता है.'

अमेरिका ने 31 अगस्त तक अपने सभी फौजी वापस बुलाने का ऐलान किया था और तालिबान ने इससे दो हफ्ता पहले 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था. तालिबान ने अमेरिका को 31 अगस्त तक अपना निकासी अभियान पूरा करने को लेकर आगाह भी किया है.

ये भी पढ़ें: सऊदी अरब ने इन 20 देशों के प्रवासी कामगारों पर लगा ट्रैवल बैन हटाया, इनमें भारत भी शामिल

वहीं, तालिबान के तरजुमान जबीहुल्ला मुजाहिद ने काबुल में मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका अपनी खुद तय की गई समय-सीमा पर कायम रहे. इसके बाद हम अफगानिस्तान के लोगों को निकासी उड़ानों में जाने की इजाज़त देंगे.

बाइडन ने कहा कि उन्होंने पेंटागन और वज़ारते दाखिला से इस सिलसिले में बात की है. उन्होंने कहा , 'मैं यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हूं कि हम अपने मिशन को पूरा करें.. मैं बढ़ते खतरे को लेकर भी सतर्क हूं. बड़ी चुनौतियां हैं, जिन पर हमें ध्यान देने की जरूरत है. हम जितने लंबे समय तक रुकेंगे, अफगानिस्तान में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से संबद्ध 'आईएसआईएस-के' के हमले और बढ़ते जाएंगे, जो तालिबान का भी दुश्मन हैं. बाइडन ने कहा कि हालांकि तालिबान सहयोग कर रहा है, ताकि हम अपने लोगों को बाहर निकाल सकें. लेकिन यह एक कठिन और मुश्किल सूरते हाल है.

ये भी पढ़ें: Afghanistan: तालिबान के राज में कलाकारों की आई मुसीबत, कहा- बदल लें अपना पेशा

गौरतलब है कि अमेरिकी मीडिया के मुताबिक़ सैकड़ों अमेरिकी सैनिक पहले ही निकल चुके हैं. हालांकि, इससे काबुल से लोगों की वापसी पर फ़र्क नहीं पड़ा है. काबुल पर तालिबान के क़ब्ज़े के बाद से अभी तक कम-से-कम 70,700 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है.
(इनपुट- भाषा के साथ भी)

Zee Salaam Live TV:

Trending news