पाकिस्तान (Pakistan) में तैनात अफगान राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल (Najibullah Alikhil) की बेटी सिलसिला अलीखिल (Silsila Alikhil) को शुक्रवार को अग़वा कर लिया गया और रिहा करने से पहले उन्हें जमकर मारा पिटा गया.
Trending Photos
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में तैनात अफगान राजदूत (Afghan Ambassador) की बेटी को पहले अग़वा कर लिया गया. हालांकि, जब इस मामले ने संगीनी एख्तियार की तो अग़वा के कुछ वक्त बाद ही लड़की को रिहा भी कर दिया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान (Pakistan) में तैनात अफगान राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल (Najibullah Alikhil) की बेटी सिलसिला अलीखिल (Silsila Alikhil) को शुक्रवार को अग़वा कर लिया गया और रिहा करने से पहले उन्हें जमकर मारा पिटा गया. अफ़ग़ानिस्तान के वज़ारते खारजा ने इस हरकत की सख्त तंकीद है और पाकिस्तानी हुकूमत (Pakistan Government) से वहां तैनात अफगानिस्तान के सफीरों की हिफाज़त को यकीनी बनाने के लिए कहा है.
While the Afghan Ministry of Foreign Affairs is following the matter with the Ministry of Foreign Affairs of Pakistan, we urge the Pakistani government to identify and prosecute the perpetrators at the soonest possible time: Afghanistan Foreign Ministry
— ANI (@ANI) July 17, 2021
बाताया जा रहा है कि फगान राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल (Najibullah Alikhil) की बेटी सिलसिला अलीखिल (Silsila Alikhil) को कल देर शाम इस्लामाबाद के तहजीब बेकरी के पास जख्मी हालत में छोड़ दिया गया. पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की जांच कर रही है और आभी तक अग़वा करने वालों का पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें: मुल्क में शांति के लिए अफ़ग़ान नेताओं का वफ़द दोहा रवाना, तालिबान से होगी बातचीत
गौरतलब है कि सिलसिला अलीखिल (Silsila Alikhil) को जुमा के दिन दोपहर डेढ़ बजे जिन्ना मार्केट के पास से अगवा किया गया था और सात बजे शाम उन्हें ज़ख्मी हालत में छोड़ दिया गया. इसके बाद सिलसिला अलीखिल को फौरान अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
Zee Salaam Live TV: