Emergency In Sri Lanka: श्रीलंका में बदतर हुए हालात, राष्ट्रपति ने इमरजेंसी का किया ऐलान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1140835

Emergency In Sri Lanka: श्रीलंका में बदतर हुए हालात, राष्ट्रपति ने इमरजेंसी का किया ऐलान

Sri Lanka Emergency: राष्ट्रपति ने कहा कि उनका मानना ​​है कि "श्रीलंका में सार्वजनिक आपातकाल" था, जिसके लिए सख्त कानूनों को लागू करना जरूरी था

File PHOTO

कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने देश में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है. जिससे सिक्योरिटी फोर्सेज़ को फौरी तौर पर संदिग्धों को गिरफ्तार करने और हिरासत में लेने का व्यापक अधिकार मिल गया है.

राजपक्षे ने राजधानी में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के इकट्ठा होने के बाद सार्वजनिक आपातकाल की घोषणा करते हुए "असाधारण राजपत्र" जारी किया है और उनमें से कई ने "आर्थिक नीतियों के खराब प्रबंधन के लिए सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति के आवास पर धावा बोलने की कोशिश की, जिसने देश में गड़बड़ी पैदा की है. "

'नासमझ हैं वो लोग जो 8 फरवरी को प्रपोज करते हैं', सोशल मीडिया पर क्यों हो रहा है वायरल

राष्ट्रपति ने कहा कि उनका मानना ​​है कि "श्रीलंका में सार्वजनिक आपातकाल" था, जिसके लिए सख्त कानूनों को लागू करना जरूरी था.

एक बयान में कहा गया है, "देश में मौजूदा हालात और सार्वजनिक सुरक्षा के हित में, सार्वजनिक व्यवस्था की सुरक्षा और समुदाय के जीवन के लिए आवश्यक आपूर्ति और सेवाओं के रखरखाव को देखते हुए गजट जारी किया गया है।"

(इनपुट- आईएएनएस)

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news