Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो आटे को फी लीटर के तौर पर बताते नज़र आ रहे हैं. अपने बयान की वजह से इमरान ख़ान का सोशल मीडिया पर खूब मज़ाक बन रहा है. पढ़िए पूरी ख़बर
Trending Photos
Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान कुर्सी से हटने के बाद अपोज़िशन को घेरने का कोई मौका अपने हाथ से जाने नहीं देते. इमरान ख़ान पाकिस्तान के मौजूदा पीएम शहबाज़ शरीफ सरकार को किसी न किसी बहाने घेरते हुए नज़र आ ही जाते हैं. वहीं इमरान ख़ान अक्सर महंगाई को लेकर जनता को संबोधित करते रहते हैं. लेकिन ये अलग बात है कि कई बार वह काफी कनफ्यूज भी हो जाते हैं. हाल ही में इसकी ताजा मिसाल देखने को मिली. दरअसल इमरान खान एक खिताब के जरिए अवाम को मुल्क में आटा-दाल का हिसाब बता रहे थे, इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि अब उनका मजाक उड़ाया जा रहा है . इमरान खान ने कहा कि कराची में आटा 100 रुपए लीटर पहुंच गया है.
अब जब किसी देश के पूर्व प्रधानमंत्री किलो में बिकने वाली चीज़ को लीटर में बिकने की बात कहेंगे तो ऐसे में सोशल मीडिया पर ट्रोल होना तो वाजिब है. इमरान खान के इस बयान के बाद ही लोग उनके वीडियो पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूज़र्स ने तो यहां तक कह दिया कि क्या इमरान ख़ान बोतल में आटा खरीदने जाते हैं. बहरहाल अब तो इमरान ख़ान के इस बयान पर लोग उनको निशाने बना रहे हैं.
Atta Rs100 litre. pic.twitter.com/bV6KhhzB3z
— Naila Inayat (@nailainayat) September 15, 2022
PTI सद्र इमरान ख़ान ने पाकिस्तान के अवाम को महंगाई पर भी चेतावनी दी. उन्होंने जनता से कहा कि "आगे और भी ज्यादा महंगाई के लिए आपको तैयार रहना चाहिए". वहीं इमरान खान ने दावा किया कि "हमारी सरकार के समय सिर्फ 5 फीसद लोगों को लगता था कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था नीचे जाएगी, लेकिन अब 22 फीसद लोग ऐसा मानते हैं".
इमरान खान ने कहा कि चुनाव में हो रही देर से मुल्क को नुकसान पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को लगता है कि इलेक्शन में देर होने की वजह से PTI को नुकसान हो रहा है, तो मैं दावा कर सकता हूं कि पाकिस्तान की तारीख़ में कभी भी किसी सियासी पार्टी को इतनी शोहरत नहीं मिली, जितना भरोसा अवाम ने PTI पर जताया है.
इस तरह की ख़बरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें