Halloween in Saudi Arabia: सऊदी अरब में हैलोवीन का जश्न मनाया गया. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. लोग सऊदी सरकार के इस फैसले की आलोचना करते नज़र आ रहे हैं.
Trending Photos
Halloween in Saudi Arabia: सऊदी अरब दुनियाभर के मुसलमानों की अक़ीदत से जुड़ा सेंटर है. यहां हर साल दुनिया के कोने-कोने से मुसलमान हज के लिए आते हैं. लेकिन इस बार सऊदी अरब हैलोवीन के रंगों में रंगा दिखाई दिया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. सऊदी सरकार के इस क़दम के बाद काफी विवाद खड़ा होता दिख रहा है. सऊदी अरब में आज तक पहले हैलोवीन बनाना बैन था लेकिन अब इसकी इजाज़त मिल गई है. ऐसा देखा गया है कि जब से मोहम्मद बिन सलमान क्राउन प्रिंस बने हैं तब से सऊदी अरब में काफी मॉर्डन बदलाव देखने को मिल रहे हैं.
इस मामले को लेकर लोग सोशल मीडिया पर खूब मुख़ालेफत करते नजर आ रहे हैं. एक शख़्स तस्वीर को साझा करते हुए लिखता है- यह तस्वीर रियाद से ली गई है. क्राउम प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अब सऊदी अरब में हैलोवीन के जश्न की शुरूआत कर दी है. यह कोई बदलाव नहीं है बल्कि ये एक बेइज़्ज़ती है. हम इसे बिलकुल भी क़ुबूल नहीं करते हैं.
These images were taken in Riyadh. The crown prince Mohammad Bin Salman, has started to allow Halloween Celebrations in Saudi Arabia, in the name of “reformism”. This is not reformism or innovation but rather dishonor and degeneracy. We do not accept this! pic.twitter.com/eVyRUSaqUQ
— Ramazan İzol (@ramazanizoltr) October 31, 2022
वहीं एक दूसरा यूज़र लिखता है मजलिस और मोहर्रम का जुलूस बिदत है, पर सऊदी अरब के रियाद में हैलोवीन की इज़ाज़त है. यह पाखंड की पराकाष्ठा है कि उनके लिए इस्लामी रस्में बिदत हैं लेकिन तथाकथित फ़ितने की इजाज़त है.
— Saima Zehra(سایما زهراء) (@SaimaZehra5) October 31, 2022
ट्विटर पर एक यूज़र लिखता है- पैग़म्बर मोहम्मद ने पहले ही नजद के बारे में कहा था कि "जब भूकंप और फ़ितनह दिखाई देने लगेंगे, और वहीं से शैतान अपना सिर उठाना शुरू करेगा.
Halloween in Riyadh (Najd), Saudi Arabia
Beloved Prophet ﷺ had already said about Najd: “There will appear earthquakes and Fitnahs, and from there will come out the side of the head of Shaytan.” pic.twitter.com/4dv4xbNWgY— Noman Misbahi (@Nomanbinjameel) October 29, 2022