कश्मीर की नर्गिस की आवाज़ के दीवाने हैं हिंदुस्तान और पाकिस्तान के सेलेब्रिटी, आप भी सुनें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam756217

कश्मीर की नर्गिस की आवाज़ के दीवाने हैं हिंदुस्तान और पाकिस्तान के सेलेब्रिटी, आप भी सुनें

उन्होंने चिल्डर्नस शो के लिए लगभग 9 गाने गाए जो दूरदर्शन में भी ब्रॉडकास्ट किए गए.

फाइल फोटो

श्रीनगर: मुल्क के दूसरे हिस्सों की तरह जम्मू- कश्मीर की लड़किया भी किसी शोबे में पीछे नहीं है. तालीम खेल समाजी खिदमात से लेकर मुख्तलिफ फन में अपनी सलाहियतों का मुज़ाहिरा कर रही हैं. नर्गिस खातून भी इन्हीं में से एक हैं. उनकी आवाज़ का जादू न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि दूसरे मुल्कों में सर चढ़कर बोल रहा है.

नर्गिस की आवाज़ का जादू सरहदों से पार दूसरे मुल्कों के लोगों को भी लुभा रहा है. सोशल मीडिया पर उसके गाए गए गानों के कई पाकिस्तानी और खलीजी मुल्कों की बड़ी शख्सियतों ने शेयर किया है. उन्होंने बताया कि वो दूसरों की लिखी गज़लों के अलावा खुद की लिखी गज़ले भी गाती हैं.

नर्गिस अपने परिवार के साथ श्रीनगर में रहती हैं. नर्गिस की पैदाइश और तर्बियत जम्मू में हुई, जब नर्गिस छोटी थी तो वह स्कूल के प्रोग्राम्स में गाना गाती थीं साथ ही वह एक रेडियो शो में भी गाया करती थीं. उन्होंने चिल्डर्नस शो के लिए लगभग 9 गाने गाए जो दूरदर्शन में भी ब्रॉडकास्ट किए गए.

गाना गाने के साथ-साथ नर्गिस पढ़ाई को भी बहुत तरजीह देती हैं. उनका कहना है कि सिंगिंग उनकी ज़िंदगी का हमेशा से एक हिस्सा रहा है. नर्गिस की मीठी अवाज़ को चाहने वाले सिर्फ़ हिंदुस्तान और पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि दूसरे मुल्कों में भी हैं. उनकी अवाज़ की दीवानगी यहीं नहीं रुकती, कुछ दिन पहले पाकिस्तान के मशहूर सिंगर अली ज़फ़र ने भी उनके गाने के वीडियो को रिट्वीट किया और उनकी अवाज़ को सराहा.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news