मार्क ज़करबर्ग ने Facebook की हेट स्पीच पॉलिसी में किया कपिल मिश्रा के बयान का ज़िक्र
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam692155

मार्क ज़करबर्ग ने Facebook की हेट स्पीच पॉलिसी में किया कपिल मिश्रा के बयान का ज़िक्र

फेसबुक के सीईओ ने हेट स्पीच पॉलिसी को लेकर अपने मुलाज़िमीन को वीडियो कॉल के ज़रिए एड्रेस किया था. इसमें सबसे पहले उन्होंने अमेरिकी सद्र ट्रंप के ट्वीट का ज़िक्र किया था.

मार्क ज़करबर्ग ने Facebook की हेट स्पीच पॉलिसी में किया कपिल मिश्रा के बयान का ज़िक्र

नई दिल्ली: बीजेपी (BJP) लीडर कपिल मिश्रा का दिल्ली दंगों वाला बयान एक बार चर्चा का मौज़ू बन गया है. फेसबुक ने अपनी हेट स्पीच पॉलिसी को समझाने के लिए अपने मुलाज़िमीनी के सामने मिसाल को तौर पर कपिल मिश्रा की स्पीच को रखा, जो उन्होंने दिल्ली दंगे भड़कने से पहले दी थी.

ज़करबर्ग ने अपने मुलाज़िमीन को फेसबुक की हेट स्पीच पॉलिसी समझा रहे थे जिस दौरान उन्होंने इस तकरीर का ज़िक्र किया. इस मीटिंग का एक ऑडियो लीक हो गया है. जिसके बाद पूरी दुनिया के सामने कपिल मिश्रा का एक नकारात्मक अक्स बन गया है. वहीं जिस तकरीर का ज़िक्र ज़करबर्ग ने अपने 25000 मुलाज़िमीन को खिताब करते हुए किया, वो तकरीर कपिल मिश्रा ने एंटी सीएए प्रोटेस्ट को लेकर दिया था. 

फेसबुक के सीईओ ने हेट स्पीच पॉलिसी को लेकर अपने मुलाज़िमीन को वीडियो कॉल के ज़रिए एड्रेस किया था. इसमें सबसे पहले उन्होंने अमेरिकी सद्र ट्रंप के ट्वीट का ज़िक्र किया था. ये ट्वीट ट्रंप ने अमेरिका में चल रहे #BlackLivesMatter मुज़ाहिरों को लेकर किया था.

Zee Salaam Live TV

Trending news