इटली के द्वीप में भारी भूस्खलन से कई घर मलबे में दबे, एक दर्जन लोग लापता
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1459091

इटली के द्वीप में भारी भूस्खलन से कई घर मलबे में दबे, एक दर्जन लोग लापता

नज़दीकी नेपल्स से मलबे में फंसे लोगों की मदद के लिए अतिरिक्त सुविधाएं भेजी गई है, लेकिन उन्हें खराब मौसम की वजह से द्वीप पहुंचने में परेशानी हो रही है.

इटली के द्वीप में भारी भूस्खलन से कई घर मलबे में दबे, एक दर्जन लोग लापता

मिलानः इटली के दक्षिणी इसचिया द्वीप पर भारी बारिश की वजह से शनिवार की सुबह हुए भूस्खलन के चलते कई इमारतें ढह गईं और कम से कम 12 लोग गायब हो गए हैं. इटली के गृह मंत्री ने मैटेओ पियांटेडोसी ने कहा कि अब तक किसी भी शख्स की मौत की तस्दीक नहीं हो पाई है. इससे पहले उप-प्रधानमंत्री मैटेओ सैल्विनी ने मिलान में एक प्रोग्राम में सहाफियों से बातचीत करते हुए आठ लोगों की मौत होने की जानकारी दी थी. इंफ्रास्ट्रक्चर  विभाग का जिम्मा उन्हीं के पास है.
द्वीप के मेयर ने लोगों से घर में रहने की ताकीद की है. बताया जा रहा है कि कम से कम 100 लोग अभी भी मिट्टी में फंसे हुए हैं.  समाचार एजेंसी एएनएसए ने खबर दी है कि कम से कम 10 इमारतें ढह गई हैं. कई गाड़ियां भी मलबे में दब गई हैं या बह गई हैं. दमकल कर्मी बचाव अभियान में लगे हुए हैं. नज़दीकी नेपल्स से उनके लिए अतिरिक्त मदद भेजी गई है, लेकिन उन्हें खराब मौसम की वजह से द्वीप पहुंचने में परेशानी हो रही है.

घनी आबादी वाला यह पहाड़ी द्वीप एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. इससे पहले 2017 में द्वीप पर 4.0 तीव्रता के भूकंप ने दो लोगों की जान ले ली, जिससे कासामिकिसियोला और पड़ोसी लैको अमेनो के शहरों को काफी नुकसान हुआ था.

Zee Salaam

Trending news