world corona update: कोरोना के कारण हुई मौतों में ब्राजील 547,016 मामलों के साथ दूसरे मकाम पर है.
Trending Photos
वाशिंगटन: दुनियाभर में कोरोना के मामले बढ़कर 19.25 करोड़ से ज्यादा हो गए है. इस महामारी से अब तक कुल 41.2 लाख से ज्यादा लोगों की जान चली गई है और अब तक 374 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने शेयर किए हैं.
शुक्रवार की सुबह अपने ताजा अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि मौजूदाआलमी मामले और मरने वालों की संख्या और प्रशासित टीके की कुल तादाद तरतीबवार: 192,516,387, 4,127,963 और 3,746,414,242 है.
ये भी पढ़ें: Punjab Congress का 'कैप्टन' बनते ही फॉर्म में दिखे Sidhu, CM अमरिंदर ने कही ये बात
सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की तादाद तरतीबवार: 34,282,698 और 610,190 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 31,257,720 मामलों के साथ दूसरे मकाम पर है.
सीएसएसई के आंकड़े के मुताबिक 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले दूसरे सबसे प्रभावित देश ब्राजील (19,523,711), फ्रांस (5,996,060), रूस (5,979,027), यूके (5,626,311), तुर्की (5,563,903), अर्जेंटीना (4,812,351), कोलंबिया (4,692,570), इटली (4,302,393) , स्पेन (4,249,258), जर्मनी (3,758,425) और ईरान (3,623,840) हैं.
कोरोना के कारण हुई मौतों में ब्राजील 547,016 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है. जबकि भारत (418,987), मेक्सिको (237,626), पेरू (195,243), रूस (149,012), यूके (129,266), इटली (127,920), कोलंबिया (117,836), फ्रांस (111,749) और अर्जेंटीना (103,074) एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत होने वाले मल्क हैं.
(इनपुट- आईएएनएस)
Zee Salaam Live TV: