Punjab Congress का 'कैप्टन' बनते ही फॉर्म में दिखे Sidhu, CM अमरिंदर ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam948696

Punjab Congress का 'कैप्टन' बनते ही फॉर्म में दिखे Sidhu, CM अमरिंदर ने कही ये बात

पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी के बाद नवजोत सिंह (Navjot Siddhu) सिद्धू ने चंडीगढ़ में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभाली ली है. (फोटो सोर्स- एएनआई)

चंडीगढ़: नवजोत सिंह सिद्धू  (Navjot Singh Sidhu) की आज पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी कर दी गई. ताजपोशी की तकरीब के दौरान मंच पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के अलावा पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) भी मौजूद रहे.

पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी के बाद नवजोत सिंह (Navjot Siddhu) सिद्धू ने चंडीगढ़ में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सिद्धू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनका प्रधान बनना मुद्दा नहीं है, असली मसला तो सड़कों पर बैठा किसान है. उन्होंने कहा कि जिन किसानों (Farmers) की वजह से सरकारें बनती हैं आज वह दिल्ली में मौजूद है. सड़कों पर बैठे सरकारी कर्मचारी मसला हैं. साथ ही गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी को भी उन्होंने मुद्दा बताया.

कार्यकर्ताओं को संबोधन के दौरान नवजोत सिंह (Navjot Siddhu) सिद्धू ने अकाली दल (Akali Dal) के नेता सुखबीर बादल और उनके साले पर भी तंज कसा. उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा कि वह कांग्रेस के दफ्तर में बिस्तर लगा कर रहेंगे. इसके लिए नारा होगा 'जीजा-साला रहने नहीं देना…और कोठी पर तोता बैठने नहीं देना.

कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी सिद्धू ने कसा तंज़
इस दौरान सिद्धू ने कुछ मामलों में इशारों किनायों में कैप्टन अमरिंदर (CM Amrindar) पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि हमें सीएम साहब के मसले कम करने हैं.इसके साथ ही उन्होंने किसानों से वादा किया कि प्रधान बनने ता मतलब उनका भला करना है. वह सबका आशीर्वाद लेकर साथ चलेंगे. वह जनता के कल्याण के लिए काम करेंगे.

सिद्धू के पारिवार से मेरा पुराना रिश्ता
नवजोत सिंह सिद्धू  (Navjot Singh Sidhu) की ताजपोशी के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कहा कि वह सिद्धू को बचपन से जानते हैं. उन्होंने कहा, 'जब सिद्धु पैदा हुए थे, तब मेरा कमीशन हुआ था.' उन्होंने आगे कहा, 'साल 1970 में जब मैंने फोज छोड़ी थी तब मेरी माता जी ने मुझे राजनीति में आने की सलाह दी थी. नवजोत सिंह सिद्धू के पिता जी से मेरा तब का रिश्ता है. ये हम दोनों के परिवार की बैकग्राउंड हैं.'

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाते हुए हका है कि 'मुझे अकाली दल और आम आदमी पार्टी पर कोई भरोसा नहीं है, हमें इनसे बचना होगा. कांग्रेस पार्टी एक जमात है जो शुरू से देश की आजादी के लिए अपने कदम उठाती आई है.'

अमरिंदर सिंह की हज़ार मुखालिफत के बाद भी सिद्धू चुने गए अध्यक्ष
वज़ीरे आला अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की सख्त मुखालिफत के बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने रविवार को नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पार्टी की पंजाब इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया था. कांग्रेस अध्यक्ष ने अगले साल रियासत में विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर सिद्धू की हिमायत के लिए संगत सिंह गिलजियान, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था.

Zee Salaam Live TV:

Trending news