जेल से रिहा होगा बदनाम कातिल चार्ल्स शोभराज; इसलिए उसे कहा जाता है 'बिकनी किलर'
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1495754

जेल से रिहा होगा बदनाम कातिल चार्ल्स शोभराज; इसलिए उसे कहा जाता है 'बिकनी किलर'

Nepal Supreme court to release serial Bikni killer Charles Sobhraj: नेपाल की शीर्ष अदालत ने ‘सीरियल किलर’ फ्रांसिसी नागरिक चार्ल्स शोभराज को 15 दिनों के अंदर जेल से रिहाकर उसे स्वदेश पहुंचाने का आदेश दिया है. 

Charles Sobhraj

काठमांडूः नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को ‘बिकिनी किलर’ के नाम से बदनाम फ्रांसीसी ‘सीरियल किलर’ चार्ल्स शोभराज को उसकी खराब सेहत की बुनियाद पर जेल से रिहा करने का आदेश दिया है. शोभराज कत्ल के जुर्म के इल्जाम में साल 2003 से 19 सालों से जेल की सजा काट रहा है.
सुप्रीम कोर्ट के सूत्रों के मुताबिक न्यायमूर्ति सपना प्रधान मल्ला और न्यायमूर्ति तिलक प्रसाद श्रेष्ठ की संयुक्त पीठ ने 78 वर्षीय चार्ल्स शोभराज को जेल से रिहा करने का फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने शोभराज की उस याचिका पर यह फैसला सुनाया गया है, जिसमें उसने दावा किया है कि वह उसके लिए तयशुदा वक्फे से ज्यादा वक्त जेल में गुजार चुका है. 

15 दिन के अंदर फ्रांस छोड़कर आने का आदेश 
गौरतलब है कि नेपाल में उन कैदियों को रिहा करने का प्रावधान है, जो कारावास के दौरान अच्छे आचरण के साथ सजा का 75 फीसदी हिस्सा जेल में गुजार चुका हो. कोर्ट ने अपने फैसले में संबंधित अफसरों से कहा है कि वे 15 दिनों के अंदर शोभराज के स्वदेश लौटने का इंतजाम करें. 

इस आधार पर मिली सजा से छूट 
अपनी याचिका में चार्ल्स शोभराज ने दावा किया था कि वह नेपाल के वरिष्ठ नागरिकों को दी गई ‘छूट’ के मुताबिक, अपनी जेल की सजा पूरी कर चुका है. उसने ये भी दावा किया है कि वह दी गई 20 साल की सजा में से 17 साल पहले ही जेल में काट चुका है, और अच्छे चाल-चलन की वजह से उसे रिहा करने की सिफारिश पहले ही की जा चुकी है.

इसलिए दिया गया था बिकनी किलर का नाम 
गौरतलब है कि चार्ल्स शोभराज को अगस्त, 2003 में काठमांडू के एक ‘कसीनो’ से गिरफ्तार गया था. भक्तपुर की जिला अदालत ने साल 1975 में एक कनाडाई नागरिक लौरेंट कैरिएरे और एक अमेरिकी नागरिक कोनी जो ब्रोंजिच की हत्या के लिए उसे उम्रकैद की सजा सजा सुनाई थी. चार्ल्स शोभराज पर 20 से ज्यादा महिलाओं के हत्या करने का इलज़ाम है.  थाईलैंड ने 1970 के दशक के मध्य में पटाया में एक समुद्र तट पर बिकनी पहने छह महिलाओं को नशा देने और उनकी हत्या करने के आरोप में उसकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था. 1980 के दशक के मध्य में भारत की एक जेल से भागने के बाद खुद को छिपाने की क्षमता के कारण उन्हें "सांप " भी कहा जाता था, जहाँ वे हत्या के आरोप में 21 साल की सजा काट रहा था. बाद में उन्हें पकड़ा गया और 1997 तक जेल में रखा गया. पिछले साल, बीबीसी और नेटफ्लिक्स ने संयुक्त रूप से "द सर्पेंट" नामक उनके अपराधों को चित्रित करते हुए एक टीवी शो  का निर्माण किया था. शोभराज भारत से अपनी रिहाई के बाद फ्रांस लौट आया और 2003 में नेपाल के एक कैसीनो से गिरफ्तार किया गया. राजधानी काठमांडू और बाद में वहां अमेरिकी बैकपैकर कोनी जो ब्रोंज़िच की हत्या का आरोप लगाया गया. वह 2003 से काठमांडू की एक उच्च सुरक्षा वाली जेल में बंद है.  

Zee Salaam

Trending news