PAF evacuates Pakistanis from Turkey: पिछली घटनाओं से सबक लेकर तुर्की से अपने नागरिक निकाल रहा है पाक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1571431

PAF evacuates Pakistanis from Turkey: पिछली घटनाओं से सबक लेकर तुर्की से अपने नागरिक निकाल रहा है पाक

PAF evacuates Pakistanis from Turkey: पाकिस्तान ने अपने नागरिकों को तर्की से निकाला है. रिपोर्ट्स के अनुसार ये ऑपरेशन पाकिस्तान एयरफोर्स के जरिए चलाया जा रहा है. ये काम Ilyushin-78 नाम के जहाज के जरिए किया गया है.

PAF evacuates Pakistanis from Turkey: पिछली घटनाओं से सबक लेकर तुर्की से अपने नागरिक निकाल रहा है पाक

PAF evacuates Pakistanis from Turkey: तुर्की के भूकंप में से कई हजार लोगों की जान जा चुकी है. आंकड़ा 24 हजार पार कर चुका है. इस भूकंप के कारण दूसरे देशों के भी काफी लोग तुर्की में फंसे हुए हैं. अब पाकिस्तान ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए वहां फंसे लोगों को बाहर निकाला है. कई पाकिस्तानी परिवार और  विद्यार्थी तुर्की में फंसे हुए थे जिन्हें एयरलिफ्ट कर पाकिस्तान लाया गया है. पाक ने ये काम Ilyushin-78 नाम के हवाई जहाज के जरिए किया है.

पाकिस्तान ने अपने नागरिकों को तुर्की से निकाला

इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, "इल्यूशिन-78 के माध्यम से क्षेत्र में फंसे कई पाकिस्तानी छात्रों और परिवारों को निकाला गया और उन्हें सुरक्षित स्वदेश वापस लाया गया है."पाकिस्तान सरकार की इ कार्रवाई की काफी तारीफ हो रही है.

पिछली घटनाओं से लिए सबक

आपको जानकारी के लिए बता दें कोविड के दौर में जब हर कोई देश अपने नागरिकों चाइना से निकाल रहा था, वहीं पाकिस्तान उस वक्त हाथ पर हाथ धरे बैठा था. इसके अलावा यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में भी पाकिस्तान ने अपने नागरिकों को निकालने में बड़ी देरी की थी. लेकिन अब वह इन घटनाओं से सबक सीख कर वहां से नागरिकों को निकाल रहा है.

पाकिस्तान सरकार के प्रवक्ता ने बताया था कि अब तक 51 सदस्यीय बचाव दल को एयरलिफ्ट करने के अलावा लगभग 72 टन राहत सहायता पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि पीआईए ने सामूहिक रूप से तुर्की के अदाना और इस्तांबुल शहरों और सीरिया की राजधानी दमिश्क के लिए छह अनुसूचित और दो विशेष चार्टर्ड उड़ानें संचालित की हैं.

उन्होंने कहा- "लाहौर और इस्लामाबाद से बोइंग-777 विमानों द्वारा राहत उड़ानें संचालित की जा रही हैं," उन्होंने कहा, पीआईए पाकिस्तान सरकार की ओर से राहत गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है.

भूकंप से हिला तुर्की

आपको जानकारी के लिए बता दें तुर्की और सीरिया में हाल ही में भयंकर भकंप आया. कई सौ ईमारतें ढह गई. जिसमें कई हजार लोगों की मौत हुई. आंकड़ों के अनुसार इस हादसे में 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद कई देशों ने तुर्की और सीरिया के लिए मदद का हाथ बढ़ाया. भारत ने भी तुर्की के लिए सामान भेजा.

Trending news