इमरान खान शुरू करेंगे आज़ादी मार्च, बोले- जिहाद तय करेगा देश की दिशा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1410940

इमरान खान शुरू करेंगे आज़ादी मार्च, बोले- जिहाद तय करेगा देश की दिशा

Pak PM Protest: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने आजादी मार्च शुरू करने का ऐलान किया है. वह पाकिस्तान में मध्यावधि चुनाव कराने के लिए आजादी मार्च शुरू कर रहे हैं.

इमरान खान शुरू करेंगे आज़ादी मार्च, बोले- जिहाद तय करेगा देश की दिशा

Pak PM Protest: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि वह 28 अक्टूबर से अपना ‘‘हकीकी आज़ादी’’ मार्च शुरू करेंगे, ताकि सरकार को नेशनल असेंबली को भंग करने और मध्यावधि चुनावों की घोषणा करने के लिए बाध्य किया जा सके.

पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने उपहारों की बिक्री से हुई आय का खुलासा न करने को लेकर 70 वर्षीय खान को पिछले सप्ताह अयोग्य घोषित कर दिया था. हालांकि, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि खान को भविष्य में चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित नहीं किया गया था.

28 अक्टूबर से शुरू होगा मार्च

लाहौर में मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि मार्च 28 अक्टूबर को लिबर्टी चौक से शुरू होगा और वह खुद इसका नेतृत्व करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हम 11 बजे इकट्ठा होंगे और इस्लामाबाद की ओर मार्च करना शुरू करेंगे.’’ 

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में सर्वमान्य नेता नहीं हैं सुनक; अखबार ने उनके चयन को बताया 'लोकतंत्र की मौत’

इमरान खान ने कहा, ‘‘हम किसी भी हिंसा के लिए इस्लामाबाद नहीं जा रहे हैं, हम कोई कानून नहीं तोड़ेंगे, हम उच्च सुरक्षा क्षेत्र ‘रेड जोन’ में प्रवेश नहीं करेंगे, हम राजधानी में उस स्थान पर विरोध प्रदर्शन करेंगे, जिसे सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नामित किया गया है.’’ 

शांतिपूर्ण रहेगा मार्ट

खान ने दोहराया कि मार्च में शामिल सभी लोग शांतिपूर्ण व्यवहार करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हकीकी आज़ादी के लिए हमारा मार्च होगा और इसकी कोई समय सीमा नहीं होगी. हम जीटी रोड से इस्लामाबाद पहुंचेंगे और संपूर्ण देश के लोग पाकिस्तान से इस्लामाबाद आएंगे.’’ खान ने कहा, ‘‘यह राजनीति से इतर कुछ अलग होगा. यह इन चोरों से आज़ादी की लड़ाई है जो हम पर थोपी गई है. यह जिहाद तय करेगा कि देश किस ओर जाएगा.’’

इसी तरह की खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.

Trending news