Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान के शहर कराची के सिंध इंडस्ट्रियल ट्रेडिंग एस्टेट इलाक़े में मुफ्त राशन बांटने के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है.
Trending Photos
Pakistan Stampede: आर्थिक तंगी का सामना कर रहे पाकिस्तान में मुफ्त राशन की तकसीम के दौरान भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में महिलाओं और बच्चों भी शामिल हैं. पाकिस्तान के कराची में शुक्रवार को मुफ्त राशन बांटने के दौरान एक बार फिर ऐसी भगदड़ मची, जिसमें 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में कई लोगों के जख्मी होने की खबर भी मिल रही है. पाकिस्तान के एक्सप्रेस न्यूज के मुताबिक राशन वितरण केंद्र में भगदड़ के दौरान महिलाओं और बच्चों समेत कई लोग बेहोश हो गए.
भगदड़ का ये मामला कराची के सिंध इंडस्ट्रियल ट्रेडिंग एस्टेट इलाके में पेश आया. जहां मुफ्त राशन लेने के लिए लोग बेकाबू हो गए. यहां पहले से ही लोगों की लंबी-लंबी लाइने लगी हुई थीं. शुक्रवार की शाम को यहां मुफ्त राशन तकसीम किया जा रहा था, जिसके वजह से लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी. रमजान के दौरान यहां लोग राशन बांटते हैं. पुलिस ने कहा है कि मरने वालों में 3 बच्चे और 8 महिलाएं शामिल हैं. पाकिस्तान में लगातार आर्थिक संकट गहराता नज़र आ रहा है. खाने पीने की तमाम चीजे जनता की पहुंच से दूर हो गई हैं.
बता दें कि 29 मार्च को भी पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में आटा वितरण केंद्रों पर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी. हर कोई आटे का बैग लेने की कोशिश कर रहा था. नतीजतन, इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 46 अन्य घायल हुए थे. अब एक बार मुफ्त के राशन ने लोगों की कीमती ज़िंदगी ले ली. गौरतलब है कि पाकिस्तान में महंगाई अपने शबाब पर है, कंगाली की कगार पर खड़ा पाकिस्तान मदद के लिए हर किसी के आगे हाथ फैलाने पर मजबूर है.
Watch Live TV