पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) ने भारत को परमाणु तकनीक और मिसाइल तकनीक दे कर दुनिया में भारत का नाम रौशन किया लेकिन अब्दुल कदीर खान (Abdul Qadeer Khan) उन्हें मामूली वैज्ञानिक कह कर नकारते रहे.
Trending Photos
नई दिल्ली: पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक डाक्टर अब्दुल कदीर खान (Abdul Qadeer Khan) का इस्लामाबाद में इंतिकाल हो गया. अब्दुल कदीर खान (Abdul Qadeer Khan) की उम्र 85 साल थी. वह काफी अरसे से बीमार थे. डाक्टर अब्दुल कदीर खान 26 अगस्त 2021 को कोरोना वायरस से मुतास्सिर हुए थे जिसके बाद उनकी हालत अचानक बिगड़ गई थी.
अब्दुल कदीर खान (Abdul Qadeer Khan) सन 2004 में परमाणु टेक्नोलॉजी चुराने और उसे उत्तर कोरिया जैसे देशों को देने के इल्जाम के बाद नजरबंद किया गाया. वह पांच बरस तक नजरबंद रहे.
भारतीय हैं अब्दुल कदीर खान
अब्दुल कदीर खान (Abdul Qadeer Khan) भारत के राज्य मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पैदा हुए थे. बंटवारे के बाद उनका परिवार 1952 में पाकिस्तान जा बसा था.
एपीजे अब्दुल कलाम को मामूली मुसलमान बताया
अब्दुल कदीर खान (Abdul Qadeer Khan) भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम को नकारते रहे. जब सारी दुनिया भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम की कामयाबी के लिए उनकी तारीफ कर रही थी, तब अब्दुल कदीर खान (Abdul Qadeer Khan) उन्हें मामूली वैज्ञानिक बता रहे थे. उन्हें एक मामूली मुसलमान बता कर खारिज कर रहे थे. बीबीसी की एक खबर के मुताबिक उन्होंने कलाम के बारे में कहा कि उन्हें याद नहीं पड़ता है कि कलाम ने कोई बहुत बड़ा काम किया हो.
कलाम ने मिसाइल और परमाणु परीक्षण किया
भारत को जब दुनिया ने स्पेस तकनीक, क्रायोजेनिक तकनीक, मिसाइल तकनीक देने से मना कर दिया तो एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) ने अपनी मेहनत से भारत को परमाणु तकनीक और मिसाइल तकनीक दी. अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) ने भारत को परमाणु तकनीक और मिसाइल तकनीक देने के लिए बहुत मेहनत की. थुंबा में जानवरों को बांधने वाले बाड़े में इसरो की लैब (ISRO) शुरू हुई थी जिसमें एपीजे अब्दुल कलाम ने काम किया. अब्दुल कलाम ने मिसाइल प्रोग्राम और परमाणु का सफल परीक्षण किया. यह दोनों ही भारत के लिए बड़ी कामयाबी है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए परमाणु हथियार बनाने वाले डॉ अब्दुल क़दीर ख़ान इंतिकाल कर गए
कलाम को राष्ट्रपति बनाया गया
एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) के बारे में कहा जाता है कि वह गीता पढ़ते थे, वीणा बजाते थे नमाज भी पढ़ते थे. भारत ने उन्हें इसलिए अहम माना कि वह महान शख्सियत थे. एपीजे अब्दुल कलाम को बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए सरकार के कार्यकाल में भारत के राष्ट्रपति बनाए गए. उन्हें भारत रत्न से भी नवाजा गया.
ZEE SALAM LIVE TV